Jason Krejza career ends just in 2 Test: डेब्यू मैच में 12 विकेट लेने के बाद सिर्फ 2 टेस्ट के बाद जेसन क्रेजा का करियर हो गया खत्म

Last Updated:November 18, 2025, 08:36 IST
ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा का करियर सिर्फ 2 टेस्ट खेलकर हो गया खत्म
नई दिल्ली. एक ऐसा गेदबाज ने अपने डेब्यू मैच में भारत के खिलाफ एक पारी में 8 विकेट लेकर करियर का आगाज किया लेकिन सिर्फ 2 टेस्ट के बाद गायब हो गया. हैरान हो गए ना हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जेसन क्रेज़ा की जिनका करियर चर्चा में रहा. वो विकेट लेने के बाद भी बाहर हो गए और फिर कभी वापसी भी नहीं कर पाए.
साल 2008 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के जेसन क्रेजा की शुरुआत सपने जैसी थी. सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही कंगारू टीम ने एक नए खिलाड़ी को मौका दिया. पहले मैच की पहली ही पारी में उन्होंने ऐसा कहर ढाया कि 10 में से 8 भारतीय धुरंधरों को आउट कर दिया. दूसरी पारी में भी चार विकेट चटकाए.
एक पारी में 8 विकेट लेकर शुरुआत
जेसन क्रेजा ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज को आउट किया. डेब्यू मैच की पहली पारी में मुरली विजय और सचिन तेंदुलकर के अलावा सबको अपना शिकार बनाया. दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का विकेट हासिल किया. ये सौरव गांगुली का आखिरी टेस्ट था और वो शून्य पर आउट होकर वापस लौटे थे. भारत ने मैच जीता लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच क्रेजा बने.
दूसरे ही मैच में हुए ड्रॉप
जेसन क्रेजा को पहले मैच में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली सीरीज में उनको नहीं चुना गया. चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रेजा को खेलने का मौका दिया लेकिन सिर्फ 1 मैच के बाद ही उनका करियर खत्म हो गया. 6 नवंबर को शुरू हुआ करियर 17 दिसंबर को खत्म हो गया.
क्रेजा को क्यों किया गया बाहर
चयनकर्ताओं ने बताया कि जेसन क्रेजा ने अपने दो मैच मे विकेट जरूर हासिल किए लेकिन टीम के लिए ये उपयोगी साबित नहीं हुआ. भारत के खिलाफ जिस पारी में उन्होंने 8 विकेट झटके उसमें 215 रन खर्च किए थे. इसके बाद दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेने के लिए 143 रन लुटाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 102 रन दिए तो दूसरी पारी में 102 रन खर्च किए थे.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 18, 2025, 08:36 IST
homecricket
डेब्यू पर भारत के 8 बल्लेबाजों को किया ढेर, सिर्फ 2 टेस्ट के बाद करियर खत्म



