jasprit bumrah icc test ranking number 1 first time became world number 1 test bowler happened for the first time | शाबास! जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, क्रिकेट के इतिहास में तीनों फॉर्मेट में किया ये धमाल

नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2024 04:01:29 pm
ICC Test Rankings: आईसीसी ने टेस्ट बॉलिंग, टेस्ट बैटिंग और टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की हैं, जिनमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के बैजबॉल की बैंड बजाने वाले जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया है।
ICC Test Rankings: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने टेस्ट बॉलिंग, टेस्ट बैटिंग और टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग जारी की हैं, जिनमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के बैजबॉल की बैंड बजाने वाले जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है, जब भारत का कोई तेज गेंदबाज टेस्ट में नंबर-1 बना है। इसके अलावा बुमराह ऐसे इकलौते गेंदबाज भी बने हैं, जिसने तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 की कुर्सी हासिल की है। उनसे पहले ये कमाल कोई और नहीं कर सका है। भारत की ओर से इससे पूर्व अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं, लेकिन ये तीनों ही स्पिनर हैं।