Sports

Jasprit Bumrah Stump Mike Talk With Umpire on John Campbell DRS: तुम्‍हें भी पता है ये आउट है… क्‍यों अंपायर पर ‘फट पड़े’ जसप्रीत बुमराह? स्‍टंप माइक में कैद हुआ सबकुछ

Last Updated:October 13, 2025, 23:36 IST

Jasprit Bumrah NewsL जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल को नॉटआउट दिए जाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की. डीआरएस लेने के बाद थर्ड अंपायर भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके. लिहाजा ऑन-फील्‍ड अंपायर के फैसले को ही बरकरार रखा गया.

ख़बरें फटाफट

तुम्‍हें भी पता है आउट है…अंपायर पर फट पड़े जस्‍सी? स्‍टंप माइक में कैद हुआ सबजसप्रीत बुमराह ने जताई नाराजगी.

नई दिल्‍ली. जसप्रीत बुमराह दिल्‍ली टेस्‍ट के दौरान मैदानी अंपायर और थर्ड अंपायर दोनों के फैसले से खासे नाराज नजर आए. भारत-वेस्‍टइंडीज मैच के दौरान अंपायरों के फैसले से निराश जस्‍सी का गुस्‍सा मौके पर ही निकलकर सामने आया. उन्‍होंने बेहद शालीनता और मर्यादित तरीके से ऑन फील्‍ड अंपायर से साफ शब्‍दों में कह दिया कि आपको भी पता है कि यह आउट है लेकिन तकनीक इसे साबित नहीं कर सकती है. बुमराह की यह बात स्‍टंप माइक में कैद हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऑन फील्‍ड अंपायर ने नहीं दिया था आउटचलिए हम आपको इस पूरे घटनाक्रम के बारे  में बताते हैं. दरअसल, यह एलबीडब्‍ल्‍यू आउट वेस्‍टइंडीज के शतकवीर जॉन कैंपबेल के विकेट से जुड़ा था. बुमराह की गेंद कैंपबेल के पैड पर स्टंप के ठीक सामने लगी. अंपायर ने अंदरूनी किनारा लगने का संदेह होने पर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया. जस्‍सी को पूरा विश्‍वास था कि कैंपबेल आउट हैं और बैट और बॉल के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है. यही वजह है कि उन्‍होंने तीसरे अंपायर की मदद ली. डीआरस के लिए कप्‍तान शुभमन गिल ने कॉल किया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj