जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे.

Last Updated:March 14, 2025, 16:53 IST
जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे है.
जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी मुंबई इंडियंस!
हाइलाइट्स
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे.बुमराह की चोट से उबरने की प्रगति अच्छी है.बुमराह अप्रैल की शुरुआत तक टीम से जुड़ सकते हैं.
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘उनकी चोट से उबरने की प्रगति अच्छी है, लेकिन जून में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज को देखते हुए, इस स्तर पर उन्हें पूर्ण फिटनेस हासिल करने के लिए कुछ और समय देना बेहतर होगा.” क्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि बुमराह के अप्रैल की शुरुआत तक टीम से जुड़ने की उम्मीद ह. मुंबई इंडियंस को मार्च में तीन मैच खेलने हैं हो सकता है कि बुमराह चौथे मैच में टीम इंडिया के लिए खेले.
बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए. चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया था लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया.
मुंबई की टीम 23 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी और 29 मार्च को गुजरात टाइटंस का सामना करने के लिए अहमदाबाद जाएगी. इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी. वह चार अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉइंट्स और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का सामना करेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 16:53 IST
homecricket
जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी मुंबई इंडियंस! कब करेंगे वापसी?