Chinese spy balloons have targeted several countries, including India: Report | अमरीकी मीडिया का बड़ा दावा, चीन के जासूसी गुब्बारों ने भारत सहित कई देशों को बनाया निशाना
नई दिल्लीPublished: Feb 08, 2023 03:20:12 pm
अमरीकी मीडिया ने दावा करते हुए कहा है कि चीन ने जासूसी गुब्बारों के जरिए न केवल अमरीका बल्कि भारत, जपान सहित कई अन्य देशों को भी निशाना बनाया है। जिसके बारे में अमरीका ने 40 दूतावासों के अधिकारियों के इसके बारे में जानकारी दी है।
Chinese spy balloons have targeted several countries, including India: Report
चीन ने भारत, जापान सहित कई देशों को निशाना बनाते हुए जासूसी गुब्बारों के एक बेड़े को छोड़ा है। अमरीकी मीडिया ने यह दावा ऐसे समय पर किया है जब कुछ दिन पहले ही अमरीका ने संवेदनशील प्रतिष्ठानों के प्रतिष्ठानों उड़ रहे चीनी गुब्बारे को लड़ाकू जेट के जरिए नष्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका के विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने बीते सोमवार को लगभग 40 दूतावासों के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी है, जिसमें भारत सहित सभी सहयोगी व मित्र देशों को चीनी गुब्बारे के बारे में जानकारी दी है।