Entertainment

विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर जावेद अख्तर का भावुक संदेश.

Last Updated:May 14, 2025, 13:02 IST

Javed Akhtar Disappoints From Virat Kohli Test Cricket Retirement: जावेद अख्तर क्रिकेटर विराट कोहली के बड़े फैन हैं. कोहली के दूसरे फैंस की तरह उनका भी मानना है कि कोहली का संन्यास लेने का फैसला अपना है. लेकिन …और पढ़ेंविराट कोहली के जावेद अख्तर ने पकड़े 'कान', बदलेंगे संन्यास का फैसला?

जावेद अख्तर का विराट के लिए पोस्ट अब वायरल हो रहा है.

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.जावेद अख्तर ने कोहली से फैसले पर पुनर्विचार की अपील की.सोशल मीडिया पर फैंस ने भी कोहली से वापसी की मांग की.

नई दिल्ली. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिससे उनके भविष्य को लेकर चल रही अटकलों का अंत हो गया. 36 साल के किंग कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9230 रन बनाए और 30 शतक लगाए, उनका औसत 46.85 रहा. अब वह केवल वनडे मैचों में खेलेंगे. विराट कोहली के इस फैसले से पूरी दुनिया को चौंका दिया. सिनेमा इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने इस पर दुख जताया. अब हिंदी सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर अपने अंदर का दर्द जाहिर करते हुए क्रिकेटर के ‘कान’ पकड़े हैं.

जावेद अख्तर अपनी मुखर अंदाज के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो गीतकार हक्के-बक्के रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है. कई क्रिकेटर और फैंस की तरह वो बी मानते हैं कि उनका टेस्ट क्रिकेट करियर अभी खत्म नहीं हुआ है.

जावेद अख्तर का पोस्ट

गीतकार ने एक पोस्ट के साथ क्रिकेटर को अपने फैसले पर फिर से विचार करने की बात कहीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘विराट कोहली बेहतर जानते हैं, लेकिन इस महान खिलाड़ी के फैंस के रूप में मैं उनके समय से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले से निराश हूं’. उन्होंने आगे लिखा- ‘मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है. मैं उनसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें.’

Javed Akhtar, Virat Kohli, Javed Akhtar disappoints from Virat Kohli Test cricket retirement, Virat Kohli Test cricket retirement, Javed Akhtar request Virat Kohli to reconsider his decision, जावेद अख्तर, विराट कोहली, विराट कोहली के रिटायरमेंट से खुश नहीं हैं जावेद अख्तर, जावेद अख्तर ने विराट के लिए किया पोस्ट, जावेद अख्तर ने विराट फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा
जावेद अख्तर ने विराट के लिए किया पोस्ट.

सोशल मीडिया यूजर्स की भी है ये मांग

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जावेद अख्तर की बात से सहमति जताई. गीतकार की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, ‘हमारे अत्यंत सम्मानित जावेद साहब से यह सुनना बहुत बड़ी बात है! उम्मीद है @imVkohli अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.’ एक अन्य ने लिखा- ‘सही कहा. मैं भी चाहता हूं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. एक अन्य ने लिखा- ‘पूरी तरह सहमत!!!! इसके अलावा, विराट, रोहित और अश्विन जैसे खिलाड़ियों को विदाई मैच मिलना चाहिए!!!!’

विराट कोहली के लिए पहले भी कर चुके हैं पोस्ट

आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने इस साल की शुरुआत में विराट कोहली की जमकर तारीफ की थी. जब भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था. उन्होंने X पर लिखा था, ‘विराट कोहली, जिंदाबाद! हम सबको तुम पर बहुत गर्व है.’ जब कुछ ट्रोल्स ने अख्तर की देशभक्ति पर सवाल उठाए, तो उन्होंने उन्हें करारा जवाब दिया.

ट्रोल्स को दिया था करारा जवाब

उन्होंने लिखा था, ‘बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, हमारे वाले आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे. मेरी रगों में देशभक्तों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस अंतर को मत भूलना.’

authorimgShikha Pandey

शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

homeentertainment

विराट कोहली के जावेद अख्तर ने पकड़े ‘कान’, बदलेंगे संन्यास का फैसला?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj