जवाई बना सितारों का नया ठिकाना! कैटरीना-विक्की से अक्षय तक, जंगलों में मना रहे लक्जरी हॉलिडे

Last Updated:October 28, 2025, 17:54 IST
Pali News Hindi : पाली का जवाई इलाका अब सिर्फ लैपर्ड सफारी के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड सितारों की पसंदीदा छुट्टियों की मंजिल बन गया है. कैटरीना-विक्की से लेकर अक्षय कुमार और आलिया भट्ट तक, सितारे यहां जंगलों के बीच सुकून के पल बिताने पहुंच रहे हैं. विदेशी पर्यटक भी अब जवाई की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं.
पर्यटन के लिहाज से बात करें तो पाली शहर की पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक काफी प्रसिद्ध है. उसी का नतीजा है कि अभी पर्यटन सीजन चल रहा है तो पाली में पर्यटकों का जमावड़ा न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है. यहां के सुजान जवाई होटल से लेकर जवाई बांध के अलावा यहां की विश्व प्रसिद्ध लैपर्ड सफारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक इन दिनों पाली में अपना डेरा डाले हुए है. लेकिन खास बात यह भी है कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी भी यहां समय बिता चुके हैं.

इस जंगली इलाके में 5 स्टार होटल खुल गया. आए दिन फिल्मी स्टार, बड़े सेलिब्रिटी, क्रिकेटर यहां आते रहते हैं. हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ यहां पहुंची थी और अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया था. साथ ही लैपर्ड सफारी का भी दोनों ने खूब आनंद लिया था और इसकी तारीफ उन्होंने सोशल मीडिया पर की थी.

यही नहीं रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट के अलावा तमाम फिल्मी सितारे यहां आकर अपना समय इस लेपर्ड सफारी के बीच बिता चुके हैं. ऐसे में अब जब पर्यटन सीजन है तो बड़ी संख्या में पर्यटक भी अपना समय यहां बिताने से खुद को कैसे रोक पाते.

यह होटल जवाई कंजर्वेशन एरिया के बिसलपुर गांव के पास है. यह दुनिया के 50 अनोखे होटल्स में शामिल है. यहां फिल्म और राजनीति की बड़ी हस्तियां वक्त बिताना पसंद करती हैं. यह होटल विजिटर को न केवल जंगल के बीच होने का एहसास दिलाता है, बल्कि गांव के कल्चर को नजदीक से देखने का मौका देता है. नए साल का स्वागत कुदरत के साथ शांत वातावरण में करने की इच्छा रखने वाले यहां पहले से बुकिंग कर चुके हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार परिवार के साथ छुटि्टयां बिताने जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन पहुंचे. पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ अक्षय कुमार तीन दिन से होटल सुजान जवाई में रुके हुए हैं. रविवार को वे पत्नी के साथ लेपर्ड सफारी पर निकले. इससे पहले भी अक्षय कुमार शुक्रवार और शनिवार को लेपर्ड सफारी पर निकले थे.

सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी भी जवाई का दौरा कर चुके हैं. उर्फी जावेद और शक्ति व मुक्ति मोहन जैसे अन्य सेलेब्रिटी भी यहां आए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी यहां आ चुके हैं.
First Published :
October 28, 2025, 17:54 IST
homerajasthan
जवाई बना स्टार्स का पसंदीदा अड्डा! कैटरीना से अक्षय तक मना रहे छुट्टियां



