Entertainment
jawan-box-office-collection-monday-day-61-shah-rukh-khan-movie-earn-am | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का सोमवार को आया तूफान, 61वें दिन कलेक्शन ने मचाया कोहराम

मुंबईPublished: Nov 06, 2023 08:30:37 pm
Jawan Box Office Collection Day 61: ‘जवान’ को रिलीज हुए 61 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।
जवान अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी हैं
Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक तरफ आन वाली फिल्म ‘डंकी’ की चर्चा है तो एक तरफ जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 61 दिन सोमवार को पूरे कर लिए हैं, ऐसे में फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है, जवान 7 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हुई थी और तब से कितनी फिल्में आईं और गईं, पर जवान टस से मस नहीं हुई।