Jawan box office collection thursday day 50 shahrukh khan deepika padu | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ ने गुरुवार को मारी दहाड़, 50वें दिन कमाई हुई तूफानी

मुंबईPublished: Oct 26, 2023 04:00:33 pm
Jawan Box Office Collection Day 50: ‘जवान’ ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस की रंगत बदल कर रख दी है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई से आंतक मचा रही है।
जवान ने 50वें दिन गुरुवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है
Jawan Box Collection: ‘जवान’ (Jawan) ने 26 अक्टूबर गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है यानी गुरुवार को अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं, ये हफ्ता जवान का आखिरी हफ्ता है इसके बाद जवान बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी, पर अभी जो जवान का जलवा देखने को मिल रहा है वो लाजवाब है, फिल्म का ये वीकेंड भी बेहद गजब होने वाला है उम्मीद है कि फिल्म धीमे-धीमे ही सही पर 650 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। शाहरुख की जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और बड़ी-बड़ी फिल्मों के परखच्चे उड़ा चुकी है, अब जवान के सातवें गुरुवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार जवान ने गुरुवार यानी 50वें दिन आंधी जैसी कमाई की है…