Entertainment
jawan-box-office-day-33-monday-collection-shahrukh-khan-film-earn-1-25 | जवान ने रविवार को छापे बंपर नोट, सोमवार को इस फिल्म ने Jawan को आसमां से धरती पर ला दिया

मुंबईPublished: Oct 09, 2023 09:28:48 pm
Jawan Box Office Day 33 Collection: ‘जवान ‘ के सामने रिलीज हुई कम बजट की ‘फुकरे’ दर्शकों को अपनी सीट तक खींच पाने में सफल दिख रही है। इस फिल्म ने अब 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है।
Jawan Box Office Day 33: शाहरुख खान की ‘जवान’ अब कमाई के मामले में एकदम गिर गई है। लेकिन ‘फुकरे 3’ बॉक्स ऑफिस पर हाल की रिलीज हुई सारी फिल्मों ‘मिशन रानीगंज’ और ‘थैंक यू फॉर कमिंग, ‘दोनों’ जैसी सारी फिल्मों पर भारी पड़ रही है। सिर्फ रविवार के कलेक्शन की बात करें तो इसने शाहरुख खान की ‘जवान’ को भी पछाड़ दिया है।