jawan box office sunday collection day 32 Shahrukh khan jawan massive | Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का रविवार को दिखा आतंक, 32वें दिन शाहरुख ने मचाया गदर

मुंबईPublished: Oct 09, 2023 08:32:59 am
Jawan Box Office Collection Day 32: रविवार को शाहरुख खान की ‘जवान’ ने एक बार फिर खिड़की तोड़ कलेक्शन किया है।
शाहरख खान की फिल्म जवान ने 32वें दिन किया सॉलिड कलेक्शन
Box Office Collection: 8 अक्टूबर यानी रविवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने अपना रविवार को जलना बिखेरा है फिल्म से जो उम्मीद लगाई जा रही थी वह उसपर खरी उतरी है। जवान ने थिएटर्स में रिलीज हर फिल्म को पीछे छोड़ शानदार कमाई की है 1 महीने बाद भी जवान जैसा कलेक्शन कर रही है भले ही वह कम हो पर फिर भी वह करोड़ों में कलेक्शन कर रही है वीकेंड पर हर बार जवान अपना जादू चलाने में कामयाब हो जाती है इस बार भी यह हुआ है। शनिवार को जवान ने जहां 2.33 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं अब Sacnilk ने 8 अक्टूबर के अर्ली ट्रेड के अनुसार रविवार यानी 32वें दिन के आंकड़े जारी कर दिए हैं जिसे छप्पर फाड़ कलेक्शन कह सकते हैं। वहीं, जवान ने 1100 करोड़ के क्लब में जबरदस्त एंट्री मार ली है।