Entertainment
Jawan netflix release in november on shahrukh khan birthday | ‘जवान’ OTT रिलीज डेट: हर घर गूंजेगी ‘जवान’, शाहरुख की 1100 करोड़ी फिल्म से OTT पर आएगा तूफान

मुंबईPublished: Oct 08, 2023 09:26:40 am
Jawan OTT Release: ‘जवान’ फिल्म का OTT पर इंतजार खत्म हो गया है इस स्पेशल दिन रिलीज होने जा रही है।
शाहरुख खान की जवान जल्द होगी OTT पर रिलीज
Netflix On Jawan: जवान फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर 1 टिकट पर 1 फ्री के ऑफर के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए खुशखबरी लाई है। जवान (Jawan) के मेतर्स ने ओटीटी पर जवान की रिलीज जेट अनाउंस कर दी है और ये कोई आम दिन नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए बेहद ही स्पेशल दिन है। जबसे ‘जवान’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है इसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। जी हां, ‘जवान’ ओटीटी (OTT) पर कब आएगी, इसका खुलासा हो चुका है। अब दर्शक घर बैठकर भी इस फिल्म को एन्जॉय कर पाएंगे।