Entertainment
Jaya bachchan vs paparazzi at ira khan nupur shikhare wedding reception actress got angry | एक बार फिर ‘पैपराजी वर्सेज जया बच्चन’; बोलीं ‘तुम कौन हो?, और फिर…
मुंबईPublished: Jan 14, 2024 05:39:30 pm
अक्सर पैपराजी को जाया बच्चन के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। जाया बड़ी बेबाकी के साथ पैपराजी से बोलती हैं। एक बार फिर एक वीडियो में वह पैपराजी को नसीहत देते हुए नजर आईं।
मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन और पैपराजी के बीच की मस्ती तमाम इवेंट्स में चर्चा का विषय बन जाती है। नूपुर-इरा के रिसेप्शन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची जया बच्चन को पैपराजी की बात पर एक बार फिर गुस्सा आ गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है।