जया प्रदा के बड़े भाई का हैदराबाद में निधन, एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट में बताई डिटेल

Last Updated:February 28, 2025, 07:10 IST
Jaya Prada Brother Death: जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया है. जया ने सोशल मीडिया पर यह दुखद खबर साझा की. फैंस और फॉलोवर्स संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
जया प्रदा के भाई का निधन हो गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @jayapradaofficial)
हाइलाइट्स
जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन हुआ.जया ने सोशल मीडिया पर दुखद खबर साझा की.फैंस और फॉलोवर्स संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
मुंबई. दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा की पूर्व सदस्य जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया. जया ने खुद इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने अपने दिवंगत भाई की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उनका निधन गुरवार की दोपहर हुआ. उन्होंने लिखा, “बहुत दुख के साथ मैं आपको अपने बड़े भाई राजा बाबू के निधन की सूचना दे रही हूं. आज दोपहर 3:26 बजे हैदराबाद में उनका निधन हो गया. कृपया उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें. आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.”
जया प्रदा की इस पोस्ट पर फैंस और फॉलोवर्स कमेंट कर उनके भाई के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्हें संवेदनाए व्यक्त कर रहे हैं. जया ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी काम किया है. एन चंद्रबाबू की पार्टी से चुनाव भी लड़ी हैं. वह मुंबई के अलावा हैदराबाद में रहती हैं.
जया प्रदा ने बड़े भाई के निधन की जानकारी दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @jayapradaofficial)
सिंगिंग रियलिटी शो में दिखी थीं जया प्रदा
इससे पहले, जया प्रदा सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में दिखाई दीं, और उन्होंने खुलासा किया कि ‘डफली वाले डफली बजा’ गीत मूल रूप से फिल्म ‘सरगम’ का हिस्सा नहीं था. विशेष एपिसोड के दौरान, प्रतियोगी बिदिशा ने ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे’ और ‘डफली वाले डफली बजा’ गाने गाए.
जया प्रदा को याद आईं लता मंगेश्कर
जया प्रदा इस परफॉर्मेंस से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें ‘डफली वाले डफली बाजा’ फिल्म के दिनों की याद आ गई. अभिनेत्री ने गाने से जुड़े कुछ पर्दे के पीछे के किस्से भी साझा किए. उन्होंने कहा, “मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती, लेकिन जिस तरह से आपने यह गाना गाया है, उसने मुझे आज लता दीदी की याद दिला दी है. आप वाकई शानदार हैं. वास्तव में, मुझे कहना होगा कि इस गाने को आजमाना आसान नहीं है, लेकिन आपने इसे बेहतरीन तरीके से गाया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 28, 2025, 07:10 IST
homeentertainment
जया प्रदा के बड़े भाई का हैदराबाद में निधन, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट