मिथुन चक्रवर्ती को ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ मिलने के बाद जया प्रदा का आया रिएक्शन- ‘हम सभी के लिए…’
नई दिल्ली: मिथुन चक्रवर्ती दशकों से अपनी फिल्मों से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. उन्होंने ‘मृगया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ दिया गया, तो देशभर में उनके फैंस और साथी काफी खुश हुए. जया प्रदा ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म जगत में हम सभी के लिए गर्व का पल है, क्योंकि मिथुन दा एक महानायक हैं. उन्होंने कई भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया है.’
जया बच्चन ने कहा, ‘मेरे लिए यह बेहद खास है कि उन्हें यह सम्मान मिल रहा है, क्योंकि हम आने वाली दो फिल्मों पर साथ काम कर रहे हैं. हमने ‘रिवाज’ और दूसरी फिल्म ‘फौजी’ भी पूरी कर ली है, जिसमें मैं दादा (मिथुन चक्रवर्ती) और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हूं.’ इससे पहले, सोमवार सुबह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जूरी द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने की सूचना दी थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें इस सम्मान ने नवाजा जाएगा.
फैंस को समर्पित किया अवॉर्डमीडियाकर्मियों से बात करते हुए ‘डिस्को डांसर’ फेम एक्टर ने अपने परिवार को फैंस को यह सम्मान समर्पित करते हुए कहा, ‘एक बार मैं बॉम्बे में था. बॉम्बे में मेरे पास खाना नहीं था, मैं कार में सो गया और उसके बाद मैं बहुत डर गया था. इतना बड़ा सम्मान मेरे पास कोई नहीं है. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं यह पुरस्कार अपने परिवार और दुनियाभर के उन फैंस को समर्पित करता हूं जो हमारे देश में खुशियां लेकर आते हैं.’
मिथुन दा काफी संघर्षों के बाद बने स्टारमिथुन ने आगे कहा, ‘आप जानते हैं मेरा जीवन कभी भी बहुत सहज नहीं रहा है. मुझे हर चीज के लिए संघर्ष करना पड़ा है. लेकिन कई बार नतीजे ऐसे आते हैं, तब आप यह सारा दर्द भूल जाते हैं.’ बता दें कि पुरस्कार की स्थापना 1969 में दादा साहेब फाल्के की विरासत का सम्मान करने के लिए किया गया था, जिन्हें भारतीय सिनेमा के पिता के रूप में जाना जाता है. पृथ्वीराज कपूर, विनोद खन्ना, राज कपूर, शशि कपूर, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, बीआर चोपड़ा और यश चोपड़ा जैसी फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों को यह सम्मान मिल चुका है. वहीदा रहमान को 2021 में यह सम्मान मिला था.
Tags: Jaya prada, Mithun Chakraborty
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 23:22 IST