‘जया डांटेगी अगर…’ पत्नी के बर्ताव पर जब अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, निजी सवालों से बचने की बताई थी वजह
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर को अपना 82वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. महानायक के फैंस आज उनकी फिल्मों, अफेयर, निजी जिंदगी और जया बच्चन के साथ उनके रिश्ते पर चर्चा कर रहे हैं. कपल की शादी को पांच दशक से ज्यादा हो गए हैं. वे हर गुजरते दिन के साथ अपने प्यार से फैंस को प्रेरित करते रहे हैं. हालांकि, बिग बी ने एक बार मजाक-मजाक में कुबूल किया था कि जया बच्चन अपने बच्चों की तुलना में उनके साथ ज्यादा सख्त हैं.
अमिताभ बच्चन ‘केबीसी 16’ को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन शो के थ्रोबैक वीडियो भी ट्रेंड करते रहते हैं. पिछले साल ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट जया पटेल ने हल्की-फुल्की बातचीत में बिग बी से कहा था कि वे अपने पेशेवर जीवन में सख्त थीं, लेकिन घर पर नम्र बनी रहती हैं. उन्होंने उत्सुकता जताते हुए अमिताभ बच्चन से पूछा कि वे अपनी पत्नी के बारे में क्या सोचते हैं. अमिताभ ने तब मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था, ‘मेरा अनुभव ठीक है.’ उन्होंने फिर जया बच्चन को लेकर खुलासा किया कि वे सख्त भी हैं और उदार भी हैं.
अमिताभ बच्चन के लव अफेयर पर फिल्म ‘सिलसिला’ बनी थी.
अमिताभ बच्चन के साथ जब सख्त होती हैं जया बच्चनअमिताभ ने जया को लेकर कहा था, ‘जब वे सख्त होती हैं, तो बेहतर होता है कि आप अंदर रहें. आप अपने कमरे में बंद रहें या फिर थोड़ी देर के लिए बाहर चले जाएं. जब वे उदार होती हैं, तो सबकुछ बढ़िया होता है. लेकिन, वे मेरे साथ ज्यादा सख्त हैं. आपने मुझसे यह क्यों पूछा? जब मैं उसके साथ यह एपिसोड देखूंगा, तो वह मुझे डांटेगी. मुझे डर लगता है, इसलिए मैं अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करने से बचता हूं.’
जया बच्चन ने जब बिग बी की शादी की शर्तों का किया खुलासानातिन नव्या नंदा के पॉडकास्ट में जया ने अपनी शादी से पहले अमिताभ की शर्तों के बारे में बताया था. जया ने कहा था कि उन्होंने वर्क कमिटमेंट पूरा होने के बाद अक्टूबर में शादी करने की योजना बनाई थी. अमिताभ बच्चन ने तब साफ कह दिया था कि उन्हें 9 से 5 की नौकरी करने वाली पत्नी नहीं चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि जया को अपने प्रोजेक्ट सावधानी से चुनने चाहिए और सही लोगों के साथ काम करना चाहिए. अमिताभ बच्चन और जया ने 3 जून 1973 को शादी की थी. श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन उनके बेटी और बेटे हैं. बिग बी फिलहाल रजनीकांत के साथ फिल्म ‘वेट्टाइयां’ में नजर आ रहे हैं, जो 10 अक्टूबर को रिलीज हुई.
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 20:08 IST