जयाप्रदा और श्रीदेवी में थी तनातनी, पूरी फिल्म में नहीं की बात, लेकिन मूवी थी ब्लॉकबस्टर

Last Updated:April 08, 2025, 13:02 IST
फिल्म ‘तोहफा’ 1984 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. जितेंद्र, जयाप्रदा और श्रीदेवी की इस फिल्म ने कई हफ्ते थिएटर में कमाई की और साल की सबसे बड़ी हिट बनी.
फिल्म तोहफा से जितेंद्र और श्रीदेवी की तस्वीर (IMDb)
हाइलाइट्स
जितेंद्र की फिल्म ‘तोहफा’ 1984 की सबसे बड़ी हिट बनी.’तोहफा’ में जितेंद्र, जयाप्रदा और श्रीदेवी मुख्य भूमिकाओं में थे.’तोहफा’ ने अन्य सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया.
ये बात है 40 साल पहले की. जब एक फिल्म आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई करते हुए बड़े बड़े स्टार्स की साख पर बट्टा लगा दिया. इस फिल्म ने थिएटर में कई हफ्ते तक कमाई की और सुपरहिट रही. फिल्म में जयाप्रदा और श्रीदेवी की जोड़ी भी थी तो इंडस्ट्री के बड़े स्टार भी. इस तिगड़ी को देखने के लिए हर कोई बेकरार हो गया. कहानी से लेकर गाने तक सबकुछ हिट रहा. चलिए बताते हैं.
हम बात कर रहे हैं जितेंद्र की फिल्म ‘तोहफा’ की जो कि साल 1984 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम किया और उस जमाने के सुपरस्टार्स को हिलाकर रख दिया. फिल्म में जितेंद्र, जयाप्रदा और श्रीदेवी जैसे स्टार्स थे. फिल्म साल 1984 की हाइएस्ट ग्रोसिंग इंडियन फिल्म बन गई थी.
‘तोहफा’ थी जितेंद्र की ब्लॉकबस्टर
फिल्म तोहफा से जितेंद्र और श्रीदेवी की तस्वीर, दूसरी ओर शक्ति कपूर और श्रीदेवी (IMDb)
‘तोहफा’ को डी रामानायडू ने बनाया था. जिसमें जितेंद्र ने राम का तो जयाप्रदा ने जानकी और श्रीदेवी ने ललिता का रोल प्ले किया था. फिल्म में कादर खान और शक्ति कपूर भी थे. शक्ति कपूर का रोल बड़ा ही दिलचस्प था. वह नेगेटिव रोल में थे लेकिन फनी विलेन के रूप में. ‘तोहफा’ का ही डायलॉग है जब शक्ति कपूर कहते हैं, “आऊऊऊ लोलिता” .
‘तोहफा’ में शक्ति कपूरजब शक्ति कपूर को ये फिल्म ऑफर हुई तो वह कॉमिक विलेन के रोल करने से घबरा रहे थे. उन्हें लग रहा था कि कहीं लोग इसे नौंटकीबाज कहकर खारिज न कर दें. मगर फिर डायरेक्टर ने उन्हें समझाया और फिर वह राजी हुए. बाद में शक्ति कपूर को एहसास हुआ कि वह इस तरह के फनी रोल में भी फाड़ू परफॉर्मेंस दे सकते हैं.
दो हीरोइन और दुश्मनीIMdb के मुताबिक, श्रीदेवी और जयाप्रदा में ज्यादा नहीं बनती थीं. दोनों ही साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपना सिक्का चमकाने में कामयाब रही थीं. लेकिन दोनों की बनती कम थी. कहते हैं कि ये आपस में बात तक नहीं करती थी. एक बार तो डायरेक्टर ने परेशान होकर श्रीदेवी और जयाप्रदा को कमरे में बंद कर दिया था. कई घंटे बाद कमरा खोला तो भी दोनों ने आपस में बात नहीं की.
‘तोहफा’ की कहानी‘तोहफा’ की कहानी की बात करें तो ये दो बहनों पर आधारित कहानी है. जिन्हें एक ही लड़के से प्यार हो जाता है. मगर जब दूसरी को पता चलता है कि बहन भी उसी लड़के राम से प्यार करती है तो वह अपने पैर पीछे खींच लेती है. ‘तोहफा’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म देवाथा का रीमेक थी.
‘तोहफा’ ने कैसे दूसरे स्टार्स की फिल्में हिला दी‘तोहफा’ साल 1984 में रिलीज हुई थी. उस साल राजेश खन्ना की मकसद और धर्म और कानून, अमिताभ बच्चन की शराबी और इंकलाब, धर्मेंद्र की राज तिलक तो मिथुन चक्रवर्ती की कसम पैदा करने वाली की रिलीज हुई थी. इन सभी फिल्मों को ‘तोहफा’ ने पछाड़ दिया था और साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 07, 2025, 13:50 IST
homeentertainment
जितेंद्र की वो ब्लॉकबस्टर, जिसमें थीं 2 ‘जानी-दुश्मन’ हीरोइन