जयप्रदा के हीरो जितेंद्र का बर्थडे, एकता कपूर की पूरी पलटन आई

Last Updated:April 07, 2025, 12:35 IST
जितेंद्र ने 83वां जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ मनाया. मुश्ताक शेख ने तस्वीरें शेयर कीं. पार्टी में एकता कपूर, तुषार कपूर, अनीता हसनंदानी समेत कई सितारे शामिल हुए.
83 के हुए ‘जंपिंग जैक’ जितेंद्र, जन्मदिन की पार्टी में लगा सितारों का मेला (photo@mushtaq sheikh)
हाइलाइट्स
जितेंद्र ने 83वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया.पार्टी में एकता कपूर, तुषार कपूर समेत कई सितारे शामिल हुए.मुश्ताक शेख ने जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर जितेंद्र ने अपना 83वां जन्मदिन परिवार और करीबी दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाया. सेलिब्रेशन की तस्वीरें फिल्म लेखक मुश्ताक शेख ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें जीतू अंकल बच्चों एकता कपूर, तुषार कपूर और कई फिल्मी हस्तियों के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
मुश्ताक शेख ने तस्वीरों के साथ लिखा, “मशहूर शख्सियत का जश्न।.सदाबहार जीतू अंकल को उनके 83वें जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं! उनके जैसा कोई नहीं है. मैं फिर कहूंगा, उनके जैसा कोई नहीं है.”
पार्टी में एकता कपूर, अनीता हसनंदानी, नीलम कोठारी, तनुश्री दास गुप्ता, समीर सोनी समेत कई सितारे शामिल हुए और इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया.