Entertainment

अमिताभ को दामाद नहीं बनाना चाहते थे जया के पिता! हरिवंश राय बच्चन को मारा ताना, कहा- ‘मेरा परिवार बर्बाद हो गया’

नई दिल्ली. बच्चन परिवार बॉलीवुड के सबसे दिग्गज परिवारों में से एक है. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन एक जाने-माने कवि थे. हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा ‘इन द आफ्टरनून ऑफ टाइम’ में बेटे अमिताभ बच्चन की शादी से जुड़े कई अनसुने किस्से साझा किए हैं. बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक अमिताभ और जया की शादी को 51 साल पूरे हो चुके हैं. उनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. लेकिन आज आपको इनकी शादी से जुड़ा वो किस्सा बताने जा रहे है जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.

न्यूज18 हिंदी की सहयोगी वेबसाइट इंग्लिश में प्रकाशित एक खबर के अनुसार हरिवंश राय बच्चन ने अपनी आत्मकथा में अमिताभ बच्चन की शादी का जिक्र करते हुए लिखा है कि एक्टर की शादी एक इंटिमेट फंक्शन था. कपल केवल चंद करीबियों की मौजूदगी में परिणय सूत्र में बंधा था. दिवंगत लेखक के मुताबिक अमिताभ-जया की शादी कपल के करीबी दोस्त के घर की छत पर हुई थी.

Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan Jaya Bachchan wedding, jaya bachchan parents were not happy with wedding, jaya bachchan parents annoyed by daughter wedding with amitabh bachchan, jaya bachchan father told bitter things to harivansh rai bachchan, jaya bachchan age, amitabh bachchan age, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन जया बच्चन शादी
(फाइल फोटो)

उनकी शादी में सिर्फ 5 ही बाराती शामिल हुए थे जिसमें से एक खुद एक्टर के पिता और दूसरे राजनेता संजय गांधी थे. हरिवंश राय बच्चन किताब में लिखते हैं है कि उनकी बहू जया बच्चन का परिवार चाहता था कि शादी बंगाली रीति-रिवाज से हो जिससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं थी. किताब में उन्होंने ये भी बताया है कि पूरी शादी के दौरान जया बच्चन के परिवार में दुल्हन को छोड़कर कोई भी खुश नहीं था.

Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan Jaya Bachchan wedding, jaya bachchan parents were not happy with wedding, jaya bachchan parents annoyed by daughter wedding with amitabh bachchan, jaya bachchan father told bitter things to harivansh rai bachchan, jaya bachchan age, amitabh bachchan age, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन जया बच्चन शादी
(फाइल फोटो)

पड़ोसियों को नहीं लगने दी शादी की भनकशादी की रस्मों के दौरान भी दुल्हन के परिवार में किसी में कोई उत्साह नहीं था. सभी फंक्शन काफी छोटे लेवल पर आयोजित किए थे जिस वजह से अमिताभ की मां तेजी बच्चन काफी मायूस हो गई थीं. वह अपने बेटे की हल्दी, शादी काफी धूम-धाम से करना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यहां तक कि उन्होंने अपने पड़ोसियों को भी कानों-कान शादी की भनक नहीं लगने दी थी.

जया के पिता ने कहे कड़वे शब्दहरिवंश राय बच्चन के पड़ोसियों ने जब उनसे घर में हुई सजावट के बारे में पूछा था, तो उन्हें झूठ का सहारा लेते हुए बात टालनी पड़ गई थी. लेखक ने अपने पड़ोसियों से कहा था कि घर में अमिताभ की फिल्म की शूटिंग है जिस वजह से पूरे घर को सजाया गया है. बेटे की शादी के बारे में लिखते हुए उन्होंने अपनी किताब में हैरतअंगेज खुलासे किए हैं. वह लिखते हैं कि शादी के बाद जव वब अपने संबंधी (जया बच्चन के पिता) को गले लगा कर शादी की बधाई देने गए, तो उन्होंने उन्हें काफी कड़वी बात कही थी. उन्होंने हरिवंश राय बच्चन से कहा, ‘मेरा परिवार हमेशा के लिए बर्बाद हो गया’.

Tags: Amitabh bachchan, Harivansh rai bachchan, Jaya bachchan

FIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 18:19 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj