आरएएस परीक्षा में टीएसपी क्षेत्र से टॉप रैंक पर रहे सिरोही की जयेश प्रजापति ने बताया तैयारी का राज, इंटरव्यू में इस सवाल ने किया था परेशान

Last Updated:October 19, 2025, 20:02 IST
जयेश प्रजापति ने टीएसपी क्षेत्र से टॉप रैंक हासिल की है. जिले के मावल गांव निवासी जयेश प्रजापति ने लोकल 18 से खास बातचीत में अपनी तैयारी और सक्सेस के मूलमंत्र बताये. उन्होंने बताया कि आरएएस की तैयारी में उन्होंने अलग से कोई कोचिंग नहीं ली थी. एनसीआरटी की बुक्स और ऑनलाइन मेटेरियल से ही उन्होंने तैयारी की.
ख़बरें फटाफट
सिरोही. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पिछले दिनों जारी आरएएस 2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम में सिरोही जिले के जयेश प्रजापति ने टीएसपी क्षेत्र से टॉप रैंक हासिल की है. जिले के मावल गांव निवासी जयेश प्रजापति ने लोकल 18 से खास बातचीत में अपनी तैयारी और सक्सेस के मूलमंत्र बताये.
उन्होंने बताया कि आरएएस की तैयारी में उन्होंने अलग से कोई कोचिंग नहीं ली थी. एनसीआरटी की बुक्स और ऑनलाइन मेटेरियल से ही उन्होंने तैयारी की. कुछ कोचिंग के मेटेरियल जैसे टेस्ट सीरीज, मॉक इंटरव्यू से उन्हें काफी मदद मिली. उन्होंने बताया की आरएएस की तैयारी करने वाले नए अभ्यर्थी को एनसीआरटी की बुक्स और ट्रस्टेड मेटेरियल से ही तैयारी करनी चाहिए.
बहन भी आरएएस, इसलिए मिला सही गाइडेंसजयेश प्रजापति ने बताया कि उनकी बहन कामिनी प्रजापति ने 3 बार लगातार आरएएस परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्होंने परीक्षा की तैयारी में काफी गाइड किया, इस वजह से उन्हें सही मार्गदर्शन मिलता गया. तैयारी के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, साथ ही रोजाना का पढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित कर नियमित अध्ययन जारी रखा. जिसकी बदौलत उन्हें परीक्षा में प्री और मेंस में अच्छे अंक मिले.
इंटरव्यू में महाभारत से जुड़े सवाल ने किया था थोड़ा परेशानजयेश प्रजापति ने बताया कि प्री और मेंस क्लियर करने के बाद इंटरव्यू के लिए उन्होंने जयपुर में कुछ इंस्टिट्यूट के मॉक इंटरव्यू दिए थे, जिससे काफी मदद मिली. उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी में अपने जिले राजस्थान के इतिहास, संस्कृति आदि के बारे में आता था, लेकिन इंटरव्यू में उनसे महाभारत से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए, जो थोड़े परेशान करने वाले थे. महाभारत के बारे में उन्हें जानकारी होने से उन्होंने इन सवालों के जवाब दे दिए. इसके अलावा उनसे इंटरव्यू में दिलवाड़ा जैन मंदिर के बारे में भी पूछा गया था. उनके अनुसार नए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सही गाइडेंस लेकर तैयारी करनी चाहिए.
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 19, 2025, 20:02 IST
homerajasthan
आरएएस 2023 में सिरोही के जयेश प्रजापति रहे टीएसपी क्षेत्र में टॉपर