Tech

इस फोन में मिलेगा JBL वाला साउंड, कूल करने वाला सिस्टम! कम कीमत में सबकी बोलती करेगा बंद!- infinix gt 20 pro teaser on flipkart phone launching on 21 may expected specifications price leaked

इनफिनिक्स GT 20 प्रो भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है, और ये कंपनी का लेटेस्ट GT सीरीज़ का डिवाइस होगा. लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस फोन को 25,000 रुपये से कम दाम पर लॉन्च किया जा सकता है और इसके कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं. कहा जा रहा है कि भारत का पहला ऐसा फोन होगा जो MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर के साथ आएगा. रिपोर्ट्स में ये भी बता गया है कि ये फोन 8जीबी और 12जीबी रैम के साथ आएगा, और इसे 256जीबी स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है. फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी कर दिया गया है, जहां से इतना तो कंफर्म हो गया है कि इसे सेल के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Infinix GT 20 Pro में 6.78-इंच का 10-बिट FHD+ आई-केयर AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसका डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करने की उम्मीद की जा रही है. मालूम हुआ है कि Infinix ने ऑडियो एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए JBL के साथ कोलैबोरेट किया है.

ये भी पढ़ें- कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

कहा गया है कि ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड लेटेस्ट XOS14 पर काम करेगा. इसमें ब्लोट फ्री सॉफ्टवेयर एक्सपीरिएंस देने की बात कही गई है. कंपनी के तीन साल के सिक्योरिटी पैच और दो एंड्रॉयड अपग्रेड दिए जाने की बात कही गई है.

उम्मीद की जा रही है कि इनफिनिक्स के Infinix GT 20 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM6 सेंसर मिल सकता है. साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- घर में इस जगह पर कभी न रखें इन्वर्टर, धीरे-धीरे तबाह हो जाएगी बैटरी, कबाड़ी को देने की आएगी नौबत!

होगी दमदार बैटरीपावर के लिए इनफिनिक्स GT 20 Pro में 5000mAh बैटरी दी जाएगी, जो कि 45W सेफ चार्जिंग के साथ आ सकती है. इसमें कंपनी VC चेंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी दे सकती है.

Tags: Infinix, Mobile Phone, Tech news

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 11:16 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj