JD Vance: जयपुर में जेडी वेंस, जाएंगे आमेर महल, शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां जान लें पूरी डिटेल

Last Updated:April 22, 2025, 09:06 IST
JD Vance Jaipur Visit: उपराष्ट्रपति वेंस मंगलवार सुबह 9 बजे आमेर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी स्वागत कर अगवानी करेंगे. वेंस परिवार सुबह 9 से 11.30 बजे तक आमेर, पन्ना मीना …और पढ़ें
जेडी वेंस परिवार के साथ पहुंचे जयपुर.
जयपुरः अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर पहुंचे हुए हैं. जेडी वेंस आमेर महल का भ्रमण भी करेंगे. इसके लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक JLN रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. परकोटे में न्यू गेट से, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, जलमहल, आमेर महल तक वाहनों की नो एंट्री रहेगी. होटल रामबाग से आमेर महल आने जाने के VVIP रूट पर जरूरत का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. अमेरिका के उपराष्ट्रपति के दौरे में सुरक्षा में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जेडी वेंस के स्वागत में बड़ी चौपड़ पर अमेरिका और भारत के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए हैं. न्यू गेट से लेकर चौड़ा रास्ता त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ तक बेरिकेड्स लगाकर सफेद पर्दे की वॉल लगाई गई है.
उपराष्ट्रपति वेंस मंगलवार सुबह 9 बजे आमेर पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी स्वागत कर अगवानी करेंगे. वेंस परिवार सुबह 9 से 11.30 बजे तक आमेर, पन्ना मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का भ्रमण करेगा. वेंस परिवार आमेर में लंच कर सकता है. इसके बाद वो दोपहर 2.45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे. फिर दोपहर 4 बजे वापस होटल रामबाग पैलेस लौट जाएंगे.
इसके बाद राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और सीएम भजनलाल शर्मा से मिलने का कार्यक्रम है. शाम के समय जेडी वेंस उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और फिर रामबाग पैलेस में ही आराम करके वे 23 अप्रैल की सुबह 9 बजे विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. जेडी वेंस ताज महल घूमने के बाद दोपहर करीब 1 बजकर 25 मिनट पर वापस जयपुर पहुंचेंगे और 23 अप्रैल की दोपहर करीब 2 बजे सिटी पैलेस का दौरा करेंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सिटी पैलेस में अगवानी करेंगी. यहीं पर दोपहर का भोज होगा. फिर 24 अप्रैल को सुबह साढ़े 6 बजे विशेष विमान से जयपुर से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो जाएंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 08:56 IST
homerajasthan
जयपुर में जेडी वेंस, जाएंगे आमेर महल, शहर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन