सोने की थाली में डिनर करेंगे JD Vance, भारत के सबसे लग्जरी होटल में ठहरने के लिए ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार

Last Updated:April 21, 2025, 13:27 IST
जयपुर में उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड और उनके परिवार के लिए रामबाग पैलेस में ठहरने के लिए ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार किया गया है, जहां वेंस के लिए दुनियाभर के बेस्ट शेफ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तैयार करेंगे, स…और पढ़ें
जयपुर के रामबाग पैलेस को भारत का सबसे महंगा होटल माना जाता है।
हाइलाइट्स
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड जयपुर दौरे पर हैं.रामबाग पैलेस में ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे.सोने की थाली में राजस्थान के व्यंजन परोसे जाएंगे.
जयपुर. अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड अपनी फैमिली के साथ 4 दिन के जयपुर के दौरे पर रहेंगे. वह यहां जयपुर की ऐतिहासिक इमारतों का दीदार करेंगे और देश के सबसे महंगे हॉस्टलों में शुमार 190 साल पुराने रामबाग पैलेस में ठहरेंगे, जहां उनके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं.
आपको बता दें जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति और उनके परिवार के लिए रामबाग पैलेस में ठहरने के लिए ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट तैयार किया गया है, जो पूरे पैलेस का सबसे भव्य स्थान है जहां वेंस के लिए दुनियाभर के बेस्ट शेफ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तैयार करेंगे. साथ ही उनके लिए स्वादिष्ट जायके में उन्हें राजस्थान के सबसे महंगे और फेमस व्यंजन सोने की थाली में परोसे जाएंगे. इन बर्तनों पर वेंस के साथ उनके परिवार नाम लिखा होगा. स्वादिष्ट जायके के साथ पैलेस में घूमने के लिए उन्हें स्पेशल विंटेज कार और बग्गी उपलब्ध कराई जाएगी. उपराष्ट्रपति के रामबाग पैलेस पहुंचते ही उनका राजस्थानी परम्पराओं के साथ राजस्थानी कलाकार लोकगीत गाकर भव्य स्वागत किया जाएगा, साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो कराया जाएगा.
क्या है ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट की खासियत?रामबाग पैलेस का ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट 1 हजार 798 स्क्वायर फीट बड़ा है. इस लग्जरी सुईट से गार्डन का शानदार व्यू दिखाई देता है साथ ही सुइट में बड़े बेडरूम के साथ एक ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, प्राइवेट गैलरी शामिल है. इस सुईट VIP लोगों के लिए बाथरूम में ही रेड रेयर मार्बल का स्पेशल जकूजी बाथरूम भी है. उपराष्ट्रपति के लिए खासतौर पर रामबाग पैलेस के सुइट को उपराष्ट्रपति और उनकी फैमिली के हिसाब से सजाया गया है. साथ ही यहां उनके लिए 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी उपलब्ध रहेंगे.
आपको बता दें उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड और उनके परिवार के साथ ही अमेरिका से आने वाले डेलिगेट्स के चलते 24 अप्रैल तक रामबाग पैलेस को आम आदमियों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और रामबाग पैलेस की बुकिंग को फिलहाल बंद कर दी गई है. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के जवान भी रामबाग पैलेस में तैनात रहेंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 13:27 IST
homerajasthan
सोने की थाली में डिनर करेंगे JD Vance, भारत के लग्जरी होटल में होगा इंतजाम