jda action in ayuvan singh nagar park matter news update | जेडीए ने छह पट्टे किए निरस्त…उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस, दो किए निलम्बित
जयपुरPublished: Dec 20, 2022 10:37:07 pm
आयुवान सिंह नगर में पार्क की जमीन पर पट्टे देने का मामले में जेडीए ने सख्ती दिखाई है। मंगलवार को जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन लिया और जारी किए गए फर्जी पट्टे भी निरस्त कर दिए।

जेडीए ने छह पट्टे किए निरस्त…उपायुक्त को कारण बताओ नोटिस, दो किए निलम्बित
जयपुर. दुर्गापुरा स्थित आयुवान सिंह नगर के पार्क में फर्जी तरीके से छह पट्टे जारी करने वाले कर्मचारियों पर जेडीए प्रशासन ने कार्रवाई की। वहीं, फर्जी दस्तावेज के आधार पर तैयार करवाए छह पट्टों को भी जेडीए ने निरस्त कर दिया।
मंगलवार को जोन पांच में नगरीय विकास विभाग सेवा के जेडीए में कार्यरत जेईएन राजेंद्र प्रसाद मीणा और प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल रशीद को निलम्बित कर दिया है। वहीं, सेवानिवृत्ति के बाद तहसीलदार पद पर काम करने वाले ओमप्रकाश शर्मा की भी जेडीए ने सेवाएं समाप्त कर दी हैं। ठेके पर काम कर रहे अर्बन प्लानर सुरेंद्र सिंह को भी हटा दिया है। साथ ही ग्रीन सिटी सर्वेयर्स प्राइवेट लिमिटेड को पत्र लिखकर जेडीए ने कहा है कि जांच में अर्बन प्लानर की घोर अनियमितता सामने आई है। इसकी जांच में पुष्टि भी हो चुकी है। भविष्य में जेडीए के किसी भी प्रकोष्ठ में न रखा जाए। उक्त फर्म के 20 से अधिक अर्बन प्लानर जेडीए में एटीपी का काम कर रहे हैं।