jda action news in maharani farm durgapura jaipur news | खाली पड़ी जमीन को कब्जाने का आरोप, जेडीए ने रुकवाया काम

जयपुरPublished: Jul 30, 2023 02:36:48 pm
महारानी फॉर्म, दुर्गापुरा में शिव हनुमान मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर निर्माण शुरू होने के साथ ही विवाद हो गया। शनिवार को सुबह कुछ लोगों ने आकर जमीन की बाउंड्री को तोड़ दिया और निर्माण सामग्री डालना शुरू कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने जेडीए में शिकायत की। प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया।
खाली पड़ी जमीन को कब्जाने का आरोप, जेडीए ने रुकवाया काम
जयपुर। महारानी फॉर्म, दुर्गापुरा में शिव हनुमान मंदिर के सामने खाली पड़ी जमीन पर निर्माण शुरू होने के साथ ही विवाद हो गया। शनिवार को सुबह कुछ लोगों ने आकर जमीन की बाउंड्री को तोड़ दिया और निर्माण सामग्री डालना शुरू कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने जेडीए में शिकायत की। प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया।
पृथ्वीराज नगर विकास समिति, महारानी फॉर्म (दुर्गापुरा) के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने बताया कि उक्त जमीन नक्शे में फैसेलिटी फॉर कमर्शियल के नाम से आरक्षित है। उन्होंने दावा कि जमीन जेडीए ने किसी को अलॉट नहीं की है। कुछ माह पहले विकास समिति ने मिलकर यहां विकास कार्य भी करवाए हैं। कॉलोनी के विजय सिंह नाथावत ने बताया कि 800 वर्ग गज जमीन की बाउंड्री विकास समिति ने करवाई थी। जिसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।