RSMSSB computer instructor Recruitment Important notice issued for applicants

RSMSSB computer instructor Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने RSMSSB बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. बुधवार को जारी नोटिस के अनुसार, कुछ फर्जी संस्थान इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने के लिए छात्रों को फर्जी डिग्री/डिप्लोमा प्रदान कर रहे हैं. उम्मीदवारों इस में न फंसे.
नोटिस के अनुसार, वे केवल मान्यता प्राप्त डिग्री के आधार पर ही आवेदन करें. सूचीबद्ध उम्मीदवारों के दस्तावेजों का दोहरा सत्यापन होगा और यदि कोई दस्तावेज नकली पाया जाता है तो उम्मीदवार को इस परीक्षा और बोर्ड की भविष्य की परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि ऐसे मामले में संस्था और व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में परास्नातक (एमई), सीएस या आईटी में परास्नातक (एमटेक) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष या उच्च डिग्री है, जबकि बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षक होने के लिए शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक है. (बीई) / सीएस / आईटी / ईसीई / टीआईई में बीटेक या कंप्यूटर साइंस / आईटी या बीसीए में बीएससी या समकक्ष या उच्च डिग्री. यह भर्ती अभियान संगठन में 10157 पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
8वीं, 10वीं के लिए आंगनबाड़ी में आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, करें अप्लाई
दिल्ली सरकार में इन 691 पदों पर अप्लाई करने की आज है आखिरी डेट,जल्द करें आवेदन
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Education, Education news