Entertainment
Thalapathy Vijay, Wife Sangeetha Heading for Divorce After 22 Years of Marriage? | टॉलीवुड सन्न : तमिल सुपरस्टार थलापति विजय 22 साल बाद पत्नी को दे रहे तलाक!

Published: Jan 05, 2023 06:42:40 pm
तमिल स्टार विजय और उनकी पत्नी के बीच तलाक को लेकर कुछ अफवाहें फैल रही हैं। इंटरनेट पर ऐसी अफवाहें फैली है कि दोनों आपसी सहमति से तलाक ले रहे हैं। हालांकि, ये खबरें पूरी तरह से एक अफवाह है। चलिए जानते हैं कि यह अफवाह कैसे शुरू हुई, आग की तरह इंडस्ट्री में फैल गई।

Thalapathy Vijay, Wife Sangeetha Heading for Divorce After 22 Years of Marriage?
थलपति विजय और उनकी पत्नी संगीता साउथ के लविंग कपल्स में से एक हैं। लेकिन फिलहाल दोनों के अलग होने और तलाक की खबरें आ रही हैं। हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी पुख्ता जानकारी अभी आनी बाकी है। विजय और संगीता की शादीशुदा जिंदगी से जुड़ी तमाम खबरें इस वक्त सुर्खियों में हैं। थलपति विजय और उनकी पत्नी संगीता के तलाक की खबर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।