Entertainment
Rana daggubati and Sonam kapoor: राणा दग्गुबाती ने मांगी सोनम कपूर से माफी? 38 साल की एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

04

दरअसल, हाल ही में राणा दग्गुबाती ने ‘किंग ऑफ कोठा’ के इवेंट में दुलकर सलमान की तारीफ की थी और उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया था. तेलुगू स्टार ने बताया कि सलमान दुलकर काफी शांत इंसान (polite person) हैं. इसी बात का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने आगे कहा था, जब वे एक हिंदी फिल्म कर रहे थे जिसकी शूटिंग मेरे घर के पास ही हो रही थी. मैं वहां दुलकर से मिलने गया था और वहां वो एक स्पॉट बॉय के साथ कोने में खड़े थे, तो उस फिल्म में काम कर रही एक बड़ी हिंदी हीरोइन अपने पति के साथ लंदन में शॉपिंग के बारे में फोन पर बातचीत कर रही थीं.’