Rajasthan
JDA will Develop New Drainage System on Sirsi Road Jaipur Waterlogging Relief DPR soon | जयपुर के सिरसी रोड पर नया ड्रेनेज सिस्टम विकसित करेगा जेडीए, जलभराव से मिलेगी राहत, डीपीआर जल्द

जयपुरPublished: Feb 17, 2024 12:53:23 pm
Sirsi Road Jaipur Waterlogging Relief Soon : जयपुर के सिरसी रोड़ की जनता को बारिश से होने वाले जलभराव से जल्द ही राहत मिलने वाली है। जेडीए नया ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में जेडीए के 36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डीपीआर जल्द बनाने के ऑर्डर हो गए हैं।
Jaipur Rain
JDA Develop New Drainage System : जयपुर के सिरसी अंडरपास, पांच्यावाला और मीनावाला में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि जेडीए सिरसी रोड पर 15 किमी का ड्रेनेज सिस्टम विकसित करेगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसमें जेडीए के 36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दरअसल, सिरसी रोड के दोनों ओर पांच्यावाला तक डेढ़ लाख से अधिक की आबादी रहती है। मानसून में तेज बारिश से कई दिन तक जलभराव रहता है। मुख्य सड़क से आवाजाही प्रभावित होती है तो लोग कॉलोनियों में चक्कर लगाते रहते हैं। जेडीए के अधिशाषी अभियंता दीपक माथुर ने बताया कि डीपीआर बनने के बाद काम शुरू करवाएंगे।