क्यूआर कोड से मिलेगी जमीन की सारी जानकारी, जेडीए ने अपनी वेबसाइट पर डेवलप किया एक नया लिंक, जानें प्रोसेस

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 14:35 IST
जोधपुर विकास प्राधिकरण ने भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए नया लिंक और क्यूआर कोड सिस्टम शुरू किया है, जिससे लोग घर बैठे जमीन की सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
जेडीए जोधपुर
हाइलाइट्स
जेडीए ने भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए नया लिंक शुरू किया.क्यूआर कोड से जमीन की जानकारी घर बैठे मिलेगी.सैटेलाइट आधारित डेटा से भू-उपयोग की सही जानकारी मिलेगी.
जोधपुर. शहर में भू-माफियाओं द्वारा जमीनों का अलग-अलग भू-उपयोग परिवर्तन बताकर जमीनें बेच दी जाती हैं. भू माफियाओं के इस खेल पर अंकुश लगाने के लिए जेडीए ने एक नया लिंक तैयार किया है. किसी भी जमीन को खरीदने या बेचने से पहले अब शहरवासी जमीन के भू-उपयोग की जानकारी घर बैठे ही मोबाइल पर ले सकेंगे. जोधपुर विकास प्राधिकरण (JDA) द्वारा उठाया गया एक बहुत ही अच्छा कदम है. इससे भू-माफियाओं द्वारा गलत भू-उपयोग बताकर जमीन बेचने की धोखाधड़ी पर रोक लगेगी, और आम जनता को अपनी जमीन की सही जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
आपको बता दें कि जेडीए ने अपनी वेबसाइट पर एक नया लिंक डेवलप किया है. इस लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन की लाइव लोकेशन के साथ ही उसकी जमीन के पास से मास्टर प्लान की कौन सी सड़क गुजर रही है, यह जान सकता है. साथ ही उसकी जमीन का भू-उपयोग किस प्रकार है, उसकी जानकारी भी मिल जाएगी. जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी ने बताया कि इसके लिए एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करके भी आमजन अपनी जमीन की स्थिति जान सकेंगे. जेडीए आयुक्त ने कहा कि ये पूरा डाटा सैटेलाइट पर आधारित होगा.
यह भी पढ़ें- 3 बच्चों के मुस्लिम बाप के प्यार में पागल हुई लड़की, एसपी दफ्तर जाकर बोली- ये लोग मेरे साथ…सबके उड़ गए होश!
शहर में कई जगह लगेंगे क्यूआर कोडशहर के विभिन्न खसरों के साथ ही सड़कों पर भी यह क्यूआर कोड लगाया जाएगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन करके कोई भी संबंधित सड़क या खसरे के बारे में पता कर सकेगा. क्यूआर कोड स्कैन करने से यह भी जानकारी सामने आएगी कि संबंधित सड़क या खसरा आवासीय, कार्मिशियल या मिश्रित भू-उपयोग परिवर्तन का है या नहीं. इसके अलावा जेडीए की ओर से किए संशोधन, पूर्व में किए गए कमिटमेंट, सड़क के एलाइनमेंट के बारे में भी लोगों को एक क्लिक में जानकारी मिल जाएगी.
इस प्रकार अपनी जमीन की सही जानकारी हासिल कर सकेंगे
ऑनलाइन जानकारी – लोग घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर पर जमीन की स्थिति देख सकते हैं.
QR कोड स्कैनिंग– शहरभर में QR कोड लगाए जाएंगे, जिससे कोई भी संबंधित जमीन या सड़क की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकेगा.
भू-उपयोग स्पष्टता– यह पता चल सकेगा कि जमीन आवासीय, वाणिज्यिक या किसी अन्य उपयोग के लिए है या नहीं.
धोखाधड़ी पर लगाम– गलत जानकारी देकर जमीन बेचने वालों पर सख्ती होगी.
सैटेलाइट आधारित डेटा– डेटा विश्वसनीय होगा और समय के अनुसार अपडेट किया जा सकेगा.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 18, 2025, 14:35 IST
homerajasthan
क्यूआर कोड से मिलेगी जमीन की सारी जानकारी, JDA ने डेवलप किया एक नया लिंक