National

JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद का बड़ा बयान, बोले – एनडीए की सहयोगी पार्टियों में ‘मतभेद’ हैं लेकिन… – JDU spokesperson Rajiv Ranjan Prasad big statement says there is difference among NDA alliance will find solution digs at Prashant Kishor

नई दिल्ली. सीनियर नेता केसी त्यागी की जगह जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि एनडीए में मतभेदों को लेकर भले ही तमाम तरह की अटकलें लगाई जाएं लेकिन ‘विकसित भारत और विकसित बिहार’ के संकल्प के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह ‘अत्यंत विश्वसनीय और सुदृढ़’ गठबंधन है. उन्होंने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर एनडीए के घटक दलों में ‘छोटी-मोटी असहमतियां’ स्वाभाविक हैं लेकिन ये टकराव का कारण नहीं बनेंगी और मिल-बैठकर इनका भी समाधान निकाल लिया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘हमारा गठबंधन देश और बिहार के हित में है. विकसित बिहार की उम्मीद नीतीश कुमार की अगुवाई में ही संभव है. इस बार के बजट में जो प्रावधान हैं, उनसे इस उम्मीद को ताकत मिली है.’

जेडीयू ने जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर के बिहार के संदर्भ में किए जा रहे दावों को उन्होंने ‘बचकाना’ करार दिया. कहा कि फिलहाल तो राज्य की राजनीति में उनका कोई भविष्य नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘कोशिश हर व्यक्ति को करनी चाहिए। वह भी कर रहे हैं लेकिन अभी तक वह चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में रहे हैं. पहली बार, खुद को केंद्र में रखकर बिहार में राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर रहे हैं. नीतीश कुमार एक ‘विराट व्यक्तित्व’ हैं और उनके सामने ‘बेशुमार उपलब्धियां हैं जबकि किशोर के पास बताने को कुछ नहीं है.’

प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा, ‘उन्होंने (प्रशांत किशोर) ने अपने पूरे जीवन में बिहार के लिए क्या किया है? वह केवल सपने दिखा सकते हैं. उन सपनों पर कोई क्यों यकीन करेगा. बिहार के लिए कोई सकारात्मक काम तो आपने नहीं किया है तो बिहार की जनता को आपको कैसे स्वीकार करेगी?’

उन्होंने कहा, ‘बिहार में फिलहाल तो प्रशांत किशोर का कोई भविष्य नहीं दिख रहा है. नीतीश कुमार किसी जाति के नेता नहीं हैं. इसलिए, पूरे बिहार ने उन्हें बार-बार आशीर्वाद दिया है.’

बिहार में राजनीतिक परिदृश्य बदलने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी ‘आखिरी पारी’ है.

प्रसाद ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला किया और दावा किया कि नीतीश कुमार के मुकाबले वह ‘बहुत ही कमजोर’ दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘उनकी पार्टी में निराशा है और उनके नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं.’ पिछले दिनों वरिष्ठ नेता श्याम रजक आरजेडी का दामन छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे.

पिछले दिनों नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात को लेकर जारी अटकलों को खारिज करते हुए प्रसाद ने कहा कि सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के सिलसिले में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी और इस पर किसी तरह के सवाल खड़े करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड का आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी और जेडीयू मिलकर लड़ेंगे और इस बारे में सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन गई है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Nitish kumar, Prashant Kishor

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 23:56 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj