JDU made a smart move before the india alliance meeting know tejashwi yadav reaction on nitish kumar pm candidature | I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले जदयू ने चली चाल, नीतीश के संयोजक से लेकर पीएम उम्मीदवार बनाने तक की उठी मांग

नई दिल्लीPublished: Dec 18, 2023 07:14:23 pm
दिल्ली में मंगलवार को इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है। हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
इंडिया गठबंधन की दिल्ली में मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक पर जहां सत्ता और विपक्ष की नजर है, वहीं बैठक के पूर्व जदयू के नेताओं ने प्रेशर पॉलिटिक्स की नई चाल चली है। जदयू नेताओं ने सोमवार को नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार से लेकर गठबंधन का संयोजक बनाने तक की मांग कर दी है। जदयू के नेताओं ने प्रदेश कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा गया है कि ‘2024 में देश मांगे नीतीश’। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा लगाए गए इस पोस्टर से साफ है कि जदयू ने इस स्लोगन के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि नीतीश कुमार ही प्रधानमंत्री पद के असली उम्मीदवार हैं।