JEE-Advanced- 2024 Application starts for foreign students and NRIs, last date of application till 7th May – News18 हिंदी
शक्ति सिंह/कोटा राज: देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड जिसके माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 17 हजार 352 सीटों पर प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा आईआईटी मद्रास द्वारा पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 26 मई को सुबह 9 से 12 और दोपहर 2:30 से 5:30 के मध्य संपन्न होगी. जनवरी व अप्रैल जेईई मेन परीक्षाओं द्वारा चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी जो जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे. जिसमें सामान्य श्रेणी के 1,01,250, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 25,000,ओबीसी के 67,500,एससी के 37,500 एवं एसटी के 18,750 विद्यार्थी शामिल हैं. विदेशी नागरिकता व प्रवासी भारतीय वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई तक है.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स के पास ओसीआई या पीआईओ कार्ड 04.03.2021 के बाद का है. उन्हें विदेशी नागरिक माना जाएगा. इसके अतिरिक्त सभी विदेशी नागरिकता वाले स्टूडेंट्स जिनकी 12वीं भारत या विदेश से है. उन्हें जेईई मेन देने की आवश्यकता नहीं है और वे जेईई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन सभी स्टूडेंट्स के लिए जेईई एडवांस की आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है. ये स्टूडेंट्स जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के रिजर्वेशन में नहीं गिने जाएंगे. इसके अतिरिक्त जिन स्टूडेंट्स का ओसीआई या पीआईओ कार्ड 04.03.2021 से पहले का है उन्हें जेईई एडवांस के लिए पहले जेईई मेन देना होगा. सभी विदेशी स्टूडेंट्स को जेईई-एडवांस देने के लिए चुने हुए शीर्ष 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स के अतिरिक्त लिया जाएगा. इन स्टूडेंट्स को आईआईटी के सीट आवंटन में ओपन कैटेगरी से सभी सीटें मिलकर अतिरिक्त 10 प्रतिशत सीटों पर सीटें आवंटित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दादा-पिता की एक ही दिन हो गई मौत, मां ने दुकान चलाकर किया परिवार का गुजारा, बेटा UPSC क्लियर कर बना अधिकारी
प्रवेश पत्र 17 मई को जारी होगा
अमित आहूजा ने बताया कि विदेशी स्टूडेंट्स के लिए जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का आवेदन शुल्क सार्क देशों के लिए 100 डॉलर और अन्य देशों के लिए 200 डॉलर रखा गया है. जेईई-मेन के आधार पर जेईई-एडवांस देने की पात्रता रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से 7 मई के मध्य करवाया जाएगा. इन स्टूडेंट्स के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए 3200 रुपये, एससी, एसटी, शारीरिक विकलांग छात्रों और सभी वर्गों की छात्राओं के लिए 1600 रुपये रखा गया है. प्रवेश पत्र 17 मई को जारी कर दिए जाएंगे. जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम 9 जून को घोषित किया जाएगा.
.
Tags: Education news, JEE, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 12:54 IST