JEE-Advanced will be held abroad also, examination centers will be in Abu Dhabi Dubai and Kathmandu – हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा राजः देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. विद्यार्थी लगातार आवेदन कर रहे हैं सोमवार तक करीब 44 हजार विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. अंतिम तिथि 7 मई है. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सोमवार को जारी की गई इन्फॉर्मशन के अनुसार इस साल विदेश में परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों को भी नए परीक्षा शहरों का विकल्प दिया गया है. अबू धाबी, दुबई व काठमांडू में परीक्षा केन्द्र होंगे, जहां विदेश में रहने वाले विद्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे. इसके साथ ही देश में परीक्षा 26 मई को दो पारियों में 222 शहरों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू हुई थी.
आहूजा ने बताया कि करीब दो हजार विद्यार्थियों के सामने डुप्लीकेट एप्लीकेशन आईडी की समस्या भी आ रही है. इनमें से सैकड़ों विद्यार्थी ऐसे हैं. जिन्हें सेशन-2 के आधार पर जेईई-एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई होने पर भरोसा है. किन्तु जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आईआईटी मद्रास द्वारा इन्हें परमिट नहीं किया जा रहा है, क्योंकि एनटीए ने उनके रिजल्ट में डुप्लीकेट लिखा है. ऐसे कई विद्यार्थी सामने आ रहे हैं जिन्होंने जेईई-मेन सेशन-1 और सेशन-2 में अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नम्बर से आवेदन कर दिए थे. बाद में एनटीए ने जेईई-मेन अप्रैल के रिजल्ट में इन विद्यार्थियों के परिणाम रोक दिए और इसका कारण डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन होना बताया है.
यह भी पढ़ें- पिता ने बेटे की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड…तुरंत हो गया Viral, चारों तरफ हो रही खूब चर्चा, देखें फोटो
पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर जारी की गई रैंकएनटीए की तरफ से यह बताया गया था कि विद्यार्थियों को जल्द ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और यह पूछा जाएगा कि यह दोनों रजिस्ट्रेशन क्रमांक एक ही छात्र के हैं. पर्याप्त जानकारी मिलने के बाद आल इंडिया रैंक जारी कर दी जाएगी. वर्तमान में जो रैंक जारी की गई है यह जेईई-1 के पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर ही की गई है. कई विद्यार्थी ऐसे हैं जिन्हें उम्मीद है कि उन्होंने जेईई-मेन सेशन-2 में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब उनका रिजल्ट रोक दिया गया है. इन विद्यार्थियों को अभी तक एनटीए की ओर से ईमेल भी प्राप्त नहीं हुआ है. गत साल 1 लाख 89 हजार 744 विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन करवाया था, जो कि जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में सर्वाधिक आवेदन थे. इस बार शुरुआती दो दिनों में ही 44 हजार विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं.
.
Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:22 IST