JEE : ज्वैलर पिता के बेटे का कमाल, बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में जेईई क्रेक, IIT दिल्ली में एडमिशन

सिरोही. यहां बात एक ऐसे होनहार छात्र की जिसने पहले 12वीं में अपने जिले में टॉप किया और अब जेईई परीक्षा क्रेक कर आईआईटी दिल्ली में प्रवेश पा लिया. खास बात ये है कि ये सफलता उसने बिना कोचिंग के हासिल की.
ये छात्र है सिरोही जिले के आबूरोड का भविष्य सोनी. इसका भविष्य भी उज्जवल है. आईआईटी की पहली काउंसिंलिंग में उसका आईआईटी दिल्ली में चयन हो गया है. उसने आबूरोड के सेंट पॉल्स सीनियर सेकंड्री स्कूल से पढ़ाई की. सीबीएसई बारहवीं बोर्ड में भविष्य ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. भविष्य के पिता महेंद्रकुमार ज्वैलर हैं और मां प्रमिला सोनी गृहिणी हैं.
बिना किसी कोचिंग सफलताभविष्य की सफलता का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि उन्होंने दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए कोचिंग नहीं ली. घर पर रहकर ही पढ़ाई की. उसने जेईई मैन्स में 99.7 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया ओबीसी कैटेगरी में 1730वां रैंक हासिल किया. जेईई एडवान्स में प्रथम प्रयास में ही आईआईटी दिल्ली में भविष्य का चयन हो गया है. वो जिले से इस साल आईआईटी दिल्ली में चुना गया पहला छात्र है.
भविष्य की इस सफलता पर अन्य छात्रों को प्रेरित करने के लिए स्कूल में भविष्य सोनी और उनके माता-पिता का अभिनंदन किया गया. इस दौरान प्राचार्य विजेशकुमार चौबीसा और स्कूल निदेशक सांवरमल जाट ने स्कूल की ओर से भविष्य को प्रोत्साहन राशि का चैक प्रदान किया.
लक्ष्य बनाकर तैयारी करें सफलता जरूर मिलेगीभविष्य सोनी ने कहा उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए कभी समय देखकर पढ़ाई नहीं की. हमेशा अपनी रूचि से ही पढ़ाई की. किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए पढ़ाई में रुचि होना जरूरी है. लक्ष्य बनाकर तैयारी करने पर सफलता जरूर मिलती है. पिता महेंद्रकुमार सोनी ने बताया भविष्य को पढ़ाई करने के लिए कहने की जरूरत नहीं पड़ी. प्राचार्य विजेश कुमार चौबीसा ने बताया भविष्य नर्सरी कक्षा से ही मेधावी रहा है. हर क्लास में उसने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए.
Tags: Local18, Sirohi news, Success Story
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:20 IST