यहां मिलेंगे हाथ से बने यूनिक आइटम, गर्मी के लिए बेहतरीन सस्ते कपड़े, जल्दी पहुंचे..दोबारा नहीं मिलेगा मौका!

Last Updated:April 17, 2025, 13:01 IST
Jaipur Expo Exhibition: जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क एक्सपो एग्जिबिशन में 100 स्टॉल्स लगी हैं, जहां विभिन्न राज्यों के बेहतरीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. यह फेयर 4 मई तक चलेगा.X
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में भारत के अलग-अलग राज्यों की 100 स्टॉल्स लगाई गई हैं
हाइलाइट्स
जयपुर में आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 4 मई तक चलेगा.फेयर में 100 स्टॉल्स पर सस्ते हैंडमेड प्रोडक्ट्स मिलेंगे.महिलाओं के लिए खासतौर पर बेहतरीन डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं.
जयपुर. जयपुर का जवाहर कला केंद्र एक ऐसी जगह है, जहां शॉपिंग करने वालों के लिए हर मौसम, हर त्योहार में भारत के अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन प्रोडक्ट्स की स्टॉल लगाई जाती हैं. जहां लोग एक ही जगह से हर प्रकार के सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. ऐसे ही गर्मियों के सीजन को देखते जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आर्ट एंड क्राफ्ट सिल्क एक्सपो एग्जिबिशन में बेहतरीन प्रोडक्ट्स की स्टॉल लगाई गई है, जहां लोग अपने बजट में बुनकरों, दस्तकारों के हाथों से तैयार प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं.
एग्जीबिशन के मैनेजर N.C भाई बताते हैं कि यहां भारत के अलग-अलग राज्यों की 100 स्टॉल लगाई गई हैं जहां लोग सिर्फ अपने हाथों से तैयार प्रोडक्ट्स को लेकर यहां आए हैं. इन स्टॉल्स में सबसे खास भदोही की कालीन, बनारसी साड़ियां, भागलपुर का फेमस सिल्क, खुर्जा की क्रॉकरी, सहारनपुर फर्नीचर और महिलाओं के लिए अलग-अलग राज्य के बेहतरीन कपड़े उपलब्ध हैं, जिनकी जयपुर में खूब डिमांड भी रहती है. इन खास प्रोडक्ट्स के साथ यहां जयपुर के स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार प्रोडक्ट्स जैसे जयपुर की खास ब्लू पॉटरी, जयपुर की मौजड़ियां, जयपुरी ज्वेलरी की भी स्टॉल्स है. NC भाई बताते हैं कि यहां सभी सामानों की कीमत बाजार की दुकानों और शोरूम रेट से कम ही हैं क्योंकि यहां शिल्पकार, बुनकर अपने घरों में प्रोडक्ट्स तैयार करते हैं जिन पर दुकानों की तरह कोई मार्जिन, GST नहीं लगता, इसलिए लोग सस्ती कीमत में हैंडमेड प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं.
आर्ट एंड क्राफ्ट मेले में महिलाएं करती हैं सबसे ज्यादा शॉपिंगआपको बता दें कि आर्ट एंड क्राफ्ट मेले में हर प्रकार के प्रोडक्ट्स हैं जिसमें घरेलू उपयोग के सभी सामानों के साथ खाने पीने के चटपटे आइटम जिनमें नमकीन, ड्राई-फ्रूट्स, अचार, पापड़ जैसे खाद्य पदार्थ भी हैं जो लोग अपने घरों में तैयार कर यहां लाते हैं, इसलिए गर्मियों के सीजन में भी उनकी खूब डिमांड रहती है. मेले में लोगों के लिए, बर्तन, गहने, फर्नीचर, मसाले, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स, किचन के लिए बेहतरीन चीनी मिट्टी के बर्तन, बैंग, किताबें हर वह प्रोडक्ट्स जिनकी घरों में जरूरत होती है. साथ ही महिलाएं के लिए खासतौर पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक बनने वाले बेहतरीन डिजाइन के कपड़े जिनमें GI टैग कपड़े भी शामिल हैं. कपड़ों के अलावा महिलाओं के श्रृंगार के सामान और अन्य घरेलू उपयोग के सामान भी उपलब्ध हैं इसलिए मेले में हर बार खरीदारी के हिसाब से महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रहती है. साथ ही फेयर में ऐसी महिलाएं भी पहुंची हैं जिन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया है और उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड मार्केट में रहती है.
4 मई तक चलेगा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयरआपको बता दें जवाहर कला केंद्र में आयोजित सभी आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर कम से कम 1 महीने तक चलते हैं जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा दिनों तक शॉपिंग कर सके. ऐसे ही अभी यह फेयर भी 4 मई तक चलेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रहता है. एन. सी भाई बताते हैं फेस्टिवल में लोग दिन से ज्यादा शॉपिंग करने के लिए रात के समय आते हैं साथ ही रविवार को लोग छुट्टी के दिन सबसे ज्यादा शॉपिंग के लिए आते हैं. आपको बता दें फेयर में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग से लेकर अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं साथ ही लोगों के लिए फेयर में एंट्री बिल्कुल फ्री है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 13:01 IST
homelifestyle
यहां मिलेंगे हाथ से बने यूनिक आइटम, गर्मी के लिए बेहतरीन सस्ते कपड़े