JEE Main 2025 Result: राजस्थान के 7 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए

Last Updated:April 19, 2025, 08:50 IST
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन्स रिजल्ट 2025 में राजस्थान के बच्चों ने पताका लहराया है. 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल मिले, जिनमें 7 राजस्थान के हैं. कोटा के ओमप्रकाश बोहरा राजस्थान से टॉपर बने हैं.
कोटा के ओम प्रकाश बोहरा ने जेईई मेन्स 2025 में परचम लहराया है.
हाइलाइट्स
ओमप्रकाश बोहरा बने JEE मेन्स 2025 राजस्थान टॉपरराजस्थान के 7 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, 2 लड़कियां शामिल
सीकर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल सेशन जेईई (मेन) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. NTA ने इसमें 2,50,236 स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है. जनवरी और अप्रैल के सेशन को मिलाकर कुल 24 स्टूडेंट्स को 100 पर्सेटाइल मिले हैं, जिनमें 2 लड़कियां हैं. आपको बता दें कि पिछली बार 56 स्टूडेंट्स ने 100 पसेंटाइल थे. NTA द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 24 अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा 7 राजस्थान, 3-3 महाराष्ट्र, तेलंगाना और यूपी, 2-2 पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली के हैं. एक-एक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का है.
100 पसेंटाइल पाने वालों में सामान्य वर्ग के 21 स्टूडेंट्स हैं. वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन-क्रीमीलेयर), एससी वर्ग के एक-एक टॉपर स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिला है. आपको बता दें कि इस साल कुल 15.39 लाख स्टूडेंट्स ने दोनों सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14.75 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एक्जाम दी थी. NTA के अनुसार अप्रैल के सेशन में जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा हुआ है.
राजस्थान के इन स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइलNTA द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, राजस्थान के ओम प्रकाश बेहरा (रोल न. 250310569571), सक्षम जिंदल (रोल न. 250310236696), अर्णव सिंह (रोल न. 250310312145), राजित गुप्ता (रोल न. 25031015063) मो. अनस (रोल न. 250310002966), आयुष सिंघल ( रोल न. 250310009213) और लक्ष्य शर्मा (रोल न. 250310034153) ने 100 में से 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर जेईई (मेन) 2025 के अप्रैल सेशन का रिजल्ट देख सकता है. ओम प्रकाश बोहरा कोटा के रहने वाले हैं.
फाइनल आंसर-की में 11 सुधार हुएआपको बता दें कि NTA ने नई फाइनल आंसर-की में फिजिक्स का एक सवाल ड्रॉप किया है. इसके अलावा 6 सवालों के उत्तर बदले हैं और 4 सवालों में दो विकल्पों को सही माना. फिजिक्स के ड्रॉप किए सवाल के लिए सभी स्टूडेंट्स को पूरे चार नंबर मिलेंगे. 4 सवालों में दो विकल्पों में से किसी भी एक को चुनने पर पूरे 4 अंक मिलेंगे. जबकि छह सवालों के बदले गए उत्तर विकल्प को चुनने पर चार अंक मिलेंगे. NTA ने जनवरी में पहले सेशन की फाइनल आंसर-की में भी एनटीए ने 6 सवाल ड्रॉप किए थे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 08:50 IST
homerajasthan
JEE Mains: कोटा के ओमप्रकाश बने टॉपर, राजस्थान के 7 बच्चों का 100 पर्सेंटाइल