Jee Main 2025: जारी हुआ जेईई मेन एग्जाम का शेड्यूल, निगेटिव मार्किंग में हुआ ये बड़ा बदलाव

उदयपुर:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन-2025 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगी. इस बार परीक्षा में कई नए बदलाव किए गए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों पर भी निगेटिव मार्किंग लागू की जाएगी. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. एनटीए ने इस बार आवेदनों की जांच के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग शुरू किया है. आवेदन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी जैसे ड्युअल फोटो या गलत जानकारी मिलने पर आवेदन तत्काल रद्द कर दिया जाएगा. अगर किसी आवेदन का डेटा दूसरे आवेदन से मेल खाता है, तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा.
जेईई एडवांस्ड 2025 की तिथि घोषित आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई 2025 को होगा. इसमें केवल 2024 और 2025 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त, सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 1 अक्टूबर 2000 के बाद जन्म होना अनिवार्य है. जो छात्र पहले आईआईटी में प्रवेश ले चुके हैं, वे जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पात्र नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें:- NRI शेफ ने राजस्थान में यहां खोला देशी ढाबा, लोगों को मिल रही फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा
सेक्शन बी में सभी प्रश्न अनिवार्यजेईई मेन 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 के सेक्शन बी में अब सभी प्रश्न हल करने होंगे. पहले अभ्यर्थियों को 10 में से 5 प्रश्न हल करने की सुविधा थी, लेकिन अब सभी 5 प्रश्न अनिवार्य कर दिए गए हैं. छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों और पुराने प्रश्न पत्रों का अध्ययन करने की सलाह दी गई है. साथ ही, संदर्भ पुस्तकों का उपयोग करके परीक्षा पैटर्न को समझने पर जोर दिया गया है. इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए छात्र अपनी रणनीति तैयार करें.
Tags: Education news, JEE Advance, JEE Main Exam, Local18
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 13:40 IST