पीएम मोदी की ‘आयुष्मान भव’ बनी आम जनता के लिए संजीवनी, 17 करोड़ लोगों का हुआ फ्री हेल्थ चेकअप

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आयुष्मान भव (Ayushman Bhav) योजना से जुड़े कार्यक्रमों ने देश में आबादी के बड़े हिस्से तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं (Health Care Services) की पहुंच बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका निभाई है. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक आयुष्मान भव से जुड़े 12.6 लाख से अधिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया है. इन मेलों में 10 करोड़ से अधिक लोगों की मौजूदगी दर्ज की गई है. वहीं आयुष्मान भव के तहत 17 करोड़ से अधिक लोगों ने टीबी, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, पेट का कैंसर और मोतियाबिंद की बीमारी की जांच कराई है. इन स्वास्थ्य शिविरों में 3.70 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड और 4.38 करोड़ से अधिक आभा (स्वास्थ्य पहचान) कार्ड बनाए गए.
इन स्वास्थ्य शिविरों को सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में नागरिकों को जानकारी देने और सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य जागरूकता फैलाने और कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाना है. इस अभियान में 16 दिसंबर 2023 को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई. 17 सितंबर 2023 से अभियान की शुरुआत के बाद से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा आयोजित 12.6 लाख से अधिक स्वास्थ्य मेलों में लोगों की कुल मौजूदगी का आंकड़ा 10 करोड़ से अधिक हो गया. 10 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक के हफ्ते में 47,522 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हुआ.
आंकड़ों में 17 सितंबर 2023 से कुल 12,29,792 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य मेलों की सूचना दी गई है. 17 सितंबर 2023 से अब तक 17 करोड़ (17,26,66,845) से अधिक लोगों ने सात तरह की बीमारियों की जांच कराई है. इसमें टीबी, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, मुख का कैंसर, स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर और मोतियाबिंद शामिल हैं. 16 दिसंबर 2023 को खत्म हुए हफ्ते में 86,19,636 लोगों ने इन सात बीमारियों की मुफ्त जांच का लाभ उठाया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के तहत अब तक 34,107 स्वास्थ्य मेले पूरे हो चुके हैं, जिनमें कुल 1,37,84,954 लोगों का पंजीकरण हुआ है.
मोदी सरकार का ‘आयुष्मान भव’ अभियान सुपरहिट, दो दिन में ही 1 लाख लोगों ने बनवाए आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान योजना से जुड़े स्वास्थ्य मेलों में अब तक कुल 3,70,36,445 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. जबकि 16 दिसंबर 2023 को खत्म हुए हफ्ते में 4,78,168 कार्ड बनाए गए थे. आभा (स्वास्थ्य आईडी) कार्डों की संख्या ने 4,38,93,025 का आंकड़ा पार कर लिया है. 17 सितंबर 2023 से अब तक कुल 1,10,298 आयुष्मान सभाएं भी आयोजित की गई हैं. गौरतलब है कि ‘आयुष्मान भव’ पहल की परिकल्पना पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के आखिरी छोर तक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की पहुंच पहुंच सुनिश्चित करने के लिए की है.
.
Tags: Ayushman Bharat, Ayushman Bharat Cards, Ayushman Bharat scheme, Ayushman Bharat-National Health Protection Mission
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 08:55 IST