JEE Main exam start from 2nd April know NTA guidelines

Last Updated:April 01, 2025, 16:39 IST
जेईई मेन अप्रैल सेशन 2 में पहले पेपर की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
जेईई मेन अप्रेल सेशन 2 का आयोजन 2 अप्रेल से शुरू होगा.
हाइलाइट्स
JEE Main एग्जाम 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगा.अभ्यर्थियों को हल्के कपड़े और सैंडल पहनने की सलाह.एग्जाम सेंटर पर आभूषण और धातु की वस्तुएं बैन.
जयपुर:- इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन अप्रैल सेशन का आयोजन 2 अप्रैल से शुरू होगा. इसको लेकर एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जेईई मेन अप्रैल सेशन का यह एग्जाम 9 अप्रैल तक चलेगा. एनटीए ने इस एग्जाम को लेकर सभी एग्जाम सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए जेईई मेन के अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन अप्रैल सेशन 2 में इसमें पहले पेपर की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.
जानें क्या है एनटीए की गाइडलाइन?अभ्यर्थियों के लिए एनटीए ने गाइडलाइन भी जारी करती है. जारी गाइडलाइन के अनुसार, अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया हुआ फोटो लाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर आइडी कार्ड भी साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा मोटे सोल के जूते और बड़े बटन लगे कपड़े पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रश्न पत्र समाप्ति पर एडमिट कार्ड और रफ पेपर वर्कशीट्स को ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा, वरना ओएमआर शीट्स की जांच प्रक्रिया रोक दी जाएगी.
क्या-क्या साथ ले जा सकते हैं विद्यार्थी?इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन अप्रैल सेशन में अभ्यर्थी ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल, ट्रांसपेरेंट बाल पॉइंट पेन, ए-4 साइज के पेपर पर डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड, एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, ओरिजिनल आइडी प्रूफ, जिसे एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड किया हो लेकर जा सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर अनावश्यक वस्तु ले जाने से बचें. परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपने जेब एक बार जरूर चेक कर लें.
ये है एग्जाम गाइडलाइंसजेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को फुल स्लीव कपड़े पहनने से मना कर दिया गया है. इसके लिए अभ्यर्थी आधी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट या टॉप पहन सकते हैं. इसके अलावा गाइडलाइंस के अनुसार, भारी या कढ़ाई वाले कपड़े न पहनें. कैंडिडेट्स को सरल और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. एग्जाम हॉल में जूते पहनने पर रोक लगाई गई है. सभी परीक्षार्थी के लिए केवल सैंडल और चप्पल पहनने की अनुमति है. लड़कियों के लिए जारी खास गाइडलाइंस के अनुसार, लड़कियां एग्जाम सेंटर के बाहर ही झुमके, अंगूठी, चुड़ियां और ब्रेसलेट उतार दें. एग्जाम हॉल में आभूषण, घड़ियां, बेल्ट, धूप का चश्मा या कोई भी धातु की वस्तुएं बैन की गई है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 16:39 IST
homecareer
इस तारीख से शुरू होगी JEE Main परीक्षा, NTA ने जारी की गाइडलाइन, जानें नियम