जेईई मेन ने जारी की अपनी नई वेबसाइट, जल्द जारी होगी एग्जाम डेट और आवेदन की प्रक्रिया

कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2025 की परीक्षा तिथियों और आवेदन प्रक्रिया का लाखों विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार है, पिछले साल, 14 सितंबर को परीक्षा तिथियां जारी की गई थीं, लेकिन इस वर्ष अब तक तिथियों की घोषणा नहीं की गई है,
इस वर्ष जेईई-मेन के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है, नए पैटर्न के अनुसार, सेक्शन-बी में न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों की संख्या घटाकर 5 कर दी गई है, पहले, छात्रों को प्रत्येक विषय में 10 में से 5 प्रश्न चुनने का विकल्प मिलता था, जिसे अब घटा दिया गया है.
यहां से प्राप्त कर सकेंगे सारी जानकारीइस साल, परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जेईई-मेन की नई वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध होगी, वेबसाइट को अपडेट कर दिया गया है और अब छात्र आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथियों की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकेंगे, पिछले साल 1 नवंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, इस साल भी जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है.
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के शिक्षा विशेषज्ञ अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन 2025 की नई वेबसाइट जारी कर दी गई है https://jeemain.nta.ac.in/, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियों और इन्फॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिससे छात्रों को आवेदन और परीक्षा संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त होगी, इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा दो सत्रों में ही आयोजित की जाएगी,15 लाख से अधिक छात्रों के इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की संभावना जताई जा रही है, और सभी को वेबसाइट के माध्यम से समय पर जानकारी मिल सकेगी.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 13:43 IST