jee main result 2025 Arman Mehr got third rank in All India category

Last Updated:April 19, 2025, 14:10 IST
NTA ने जेईई (मेन) 2025 का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 2,50,236 स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए. अरमान महर ने 99.94 पर्सेंटाइल के साथ एसटी कैटेगरी में तीसरी रैंक हासिल की.X
टॉपर अरमान महर
हाइलाइट्स
अरमान महर ने जेईई में 99.94 पर्सेंटाइल हासिल की.अरमान ने एसटी कैटेगरी में तीसरी रैंक प्राप्त की.अरमान के नाना वैज्ञानिक हैं, उनसे प्रेरणा मिली.
सीकर:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल सेशन जेईई (मेन) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. NTA ने इसमें 2,50,236 स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई किया है. NTA द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, 24 अभ्यर्थियों में सबसे ज्यादा 7 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं. कोटा के बाद सीकर के क्लास रूम का परिणाम राजस्थान में सबसे टॉप रहा है.
यहां पर प्रिंस एकेडमी के अरमान महर ने 99.94 पसेंटाइल प्राप्त कर एसटी कैटेगरी में पूरे देश में तीसरा रैंक हासिल किया है. अरमान ने 12वीं बोर्ड के साथ जेईई एग्जाम दिया थ. हालांकि अभी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है, लेकिन अरमान ने अप्रैल सेशन जेईई (मेन) में शानदार प्रदर्शन किया है.
करौली के छोटे से गांव का रहने वाला है अरमानअरमान महर करौली के रहने वाला है. इन्होंने 11वीं क्लास में सीकर के प्रिंस एकेडमी में एडमिशन लिया था. अरमान के पिता मोहनलाल मीणा एक इंजीनियर हैं. वे रायबरेली यूपी में काम करते हैं. इसके अलावा अरमान की माता गृहणी हैं. अरमान ने बताया कि जेईई मेन जनवरी सेशन में भी उनके 99.94 पसेंटाइल आए थे. अरमान के साथ उनकी माता भी पिछले 1 साल से इसके साथ सीकर में रहती हैं. अब अरमान का अगला कदम जेईई एडवांस में बेहतर परिणाम लाना है.
नाना से मिली है प्रेरणाअरमान के नाना एक वैज्ञानिक हैं, उनके कहने पर ही अरमान ने इंजीनियरिंग का रास्ता चुना है. अरमान ने लोकल 18 को बताया कि वह बचपन से ही अपने नाना से बहुत प्रभावित हैं. वह अपने नाना के जैसा बनना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि 9वीं क्लास में उन्होंने डिसाइड कर लिया था कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनेंगे. इसको लेकर उनके नाना ने उनकी खूब मदद भी की है. अरमान ने बताया कि वह भी अपने नाना के जैसे एक वैज्ञानिक बनना चाहते हैं.
चीजों को सिंपल बनाकर काम करेंअप्रैल सेशन जेईई (मेन) 2025 के परिणाम में एसटी कैटेगरी में पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल करने वाले अरमान ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा चीजों को ज्यादा कंप्लीमेंट में नहीं करना चाहिए. अपनी पढ़ाई और इसके दौरान की जाने वाली तैयारी को लोगों के सामने बड़ा चढ़कर नहीं बताना चाहिए. इससे खुद पर ही नेगेटिव प्रभाव पड़ता है.
इसलिए जितना ज्यादा हो सके, उतना शांत रहकर पढ़ाई में जुटे रहना चाहिए. इसके अलावा जेईई को पास करने के लिए कम से कम रोजाना 6 घंटे की पढ़ाई चाहिए. इसके अलावा अगर रैंक लेकर आना है, तो फिर घड़ी नहीं देखना है. आईटी में अच्छी रैंक लाने के लिए स्टूडेंट को दिन-रात पढ़ाई करना पड़ता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 14:10 IST
homecareer
सीकर के इस स्टूडेंट ने जेईई मेन एग्जाम में किया टॉप, ऑल इंडिया में 3rd रैंक