jee main result 2025 topper list kota 1st rank om prakash interview

Last Updated:April 19, 2025, 15:58 IST
जेईई मेन 2025 का रिजल्ट आने के बाद कोटा के कई छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. टॉपर कोचिंग स्टूडेंट्स व फेकल्टी ढोल की थाप पर आतिशबाजी व केक काटकर जश्न मनाया गया.X
कोटा एजुकेशन सिटी ने जेईई मेन परीक्षा परिणाम में किया टॉप
हाइलाइट्स
कोटा में जेईई मेन के बेहतरीन परिणाम पर उत्साहओम प्रकाश बने ऑल इंडिया टॉपरटॉप 100 में कोटा के 26 छात्र शामिल
कोटा:- जेईई मेन में कोटा कोचिंग संस्थानों के बेहतरीन परिणाम सामने आने के बाद से कोचिंग संस्थानों में जश्न का माहौल है. यहां पर टॉपर कोचिंग स्टूडेंट्स व फेकल्टी ढोल की थाप पर आतिशबाजी व केक काटकर जश्न मनाया गया. ऑल इंडिया टॉपर ओमप्रकाश बेहरा भी एलन कोचिंग संस्थान के छात्र हैं. देर रात जेईई मेन का परिणाम आया, तो शनिवार सुबह से कोचिंग संस्थानों में उत्साह का माहौल है.
टॉप 10 में कोटा से 2 छात्र हैं, तो टॉप 100 में 26 छात्र कोटा कोचिंग संस्थान के छात्र हैं, जिनमें ओमप्रकाश बेहरा को ऑल इंडिया रैंक एक, सक्षम जिंदल ने एआईआर 10, अर्नव सिंह ने एआईआर 11, राजित गुप्ता ने एआईआर 16, मोहम्मद अनस ने एआईआर 17, लक्ष्य शर्मा ने एआईआर 22 रैंक हासिल की है. यह सभी स्टूडेंट्स कोटा कोचिंग के स्टूडेंट्स हैं.
फोन से दूरी बनाकर रखीपरिणाम में राजस्थान का दबदबा भी देखने को मिला है. स्टूडेंट से लोकल 18 ने बात की और जाना सफलता का सफर कैसे तय किया. ओम प्रकाश ने पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखी. उनका मानना है कि फोन से ध्यान भटकता है, इसलिए वे इसका उपयोग नहीं करते. उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन लगभग 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करते हैं.
जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटेइस समय वे जेईई एडवांस्ड की तैयारी में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. उनका लक्ष्य आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में बीटेक करना है. पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें नोवल्स पढ़ने का भी शौक है. मां के साथ कोटा में रहकर ओम प्रकाश ने पढ़ाई का अनुकूल माहौल बनाया और परिवार का निरंतर सहयोग उनकी इस सफलता की बड़ी वजह रहा है.
First Published :
April 19, 2025, 15:58 IST
homecareer
Jee Main के बेहतरीन रिजल्ट के बाद कोटा में जश्न, टॉपर ने बताई सफलता की कहानी