JEE Main Session 2: इस बोर्ड के साथ टकराया जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल, परेशान हैं 12वीं के छात्र, बदलेगी डेटशीट

नई दिल्ली (JEE Main Session 2 Exam 2024). एनटीए ने साल 2024 में होने वाली सभी परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है. पिछले साल की तरह इस साल भी जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल 2024 में होगी. लेकिन जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा शेड्यूल में फिर से बदलाव किया जा सकता है (JEE Main Exam 2024).
एनटीए ने कुछ ही दिन पहले जेईई मेन परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया था. पहले जेईई मेन परीक्षा 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 के बीच होनी थी. लेकिन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 02 अप्रैल तक होने की वजह से जेईई मेन 2024 के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा (CBSE Board Exam 2024). हालांकि अब जेईई मेन 2024 परीक्षा का शेड्यूल राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के साथ टकरा रहा है.
4 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 04 अप्रैल, 2024 के बीच होगी. राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. वहीं, जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 03 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी. सीबीएसई के निवेदन करने पर एनटीए ने एग्जाम शेड्यूल में बदलाव किया था (RBSE 12th Exam 2024).
परेशान हो सकते हैं मैथ के छात्र
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस (मैथ) स्ट्रीम वाले जिन स्टूडेंट्स को जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा भी देनी है, वह शेड्यूल में क्लैश की वजह से परेशान हो सकते हैं. दरअसल, एक साथ दो मुख्य परीक्षाओं की तैयारी करना आसान नहीं होता है. दोनों ही जगह स्टूडेंट्स पर परफॉर्मेंस प्रेशर बढ़ जाता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों में से किसी एक के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है.
सेशन 1 के साथ है प्रैक्टिकल परीक्षा
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी, 2024 के बीच होगी (JEE Main Session 1 Exam Date). ज्यादातर बोर्ड इसी दौरान अपनी प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करवा रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने एक बड़ी परेशानी है कि वह बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी करें या जेईई मेन सेशन 1 के लिए खुद को तैयार करें.
ये भी पढ़ें:
आसान नहीं है अफसरी… बिना ब्रेक के इतने घंटे काम करते हैं IAS अधिकारी
क्या आप सीयूईटी यूजी परीक्षा दे सकते हैं? उम्र के लिए क्या नियम बनाए गए हैं?
.
Tags: Jee main, JEE Main Exam, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 08:55 IST