JEE-Mains 2024 : जनवरी सेशन का रिजल्ट जारी, जोधपुर के प्रियांशु-भावित-श्रीयांसी रहे टॉपर, 99 से अधिक पर्सेन्टाइल
रिपोर्ट- कृष्णा कुमार गौड़
जोधपुर. आज आए जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में जोधपुर विद्यार्थियों ने बाजी मार ली है. इस बार भी एलन जोधपुर और आकाश के विद्यार्थियों ने अपना परचम फहरा दिया है.
एलन के प्रियांशु पालीवाल और आकाश बायजूस जोधपुर के भावित गोयल ने 99.82, श्रीयांशी चौधरी ने 99.65 परसेंटाइल हासिल किए हैं. क्लासरूम स्टूडेंट्स ने 99.92 से अधिक पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है. इसके साथ ही कई विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया.
सौ फीसदी पर्सेंटाइल
जेईई में 4 स्टूडेंट्स ने 300 में से 300 अंक हासिल किए. अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है. इसमें 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं. परफेक्ट स्कोर करने वालों में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा और दक्षेश मिश्रा शामिल हैं. इनके साथ ही ईशान गुप्ता और मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया.
ये भी पढ़ें- 15 फरवरी को नहीं होगा वॉटर सप्लाई, पहले से कर लें बर्तन और टंकी फुल, ये इलाके रहेंगे प्रभावित
द्विजा पटेल गर्ल कैटेगिरी में टॉपर
एलन की छात्रा द्विजा पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में ऑल इंडिया टॉप किया है. यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक हुई थी. 24 जनवरी को बीआर्क के लिए एक शिफ्ट में परीक्षा हुई. 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच 5 दिन में 10 शिफ्ट में बीई-बीटेक के लिए परीक्षा हुई.
32 स्टूडेंट्स के 95 परसेंटाइल
जेईई परीक्षा में 32 स्टूडेंट्स ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए. आकाश बायजूस जोधपुर के 43 स्टूडेंट्स ने ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के पहले सत्र में 99 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया है. 32 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए. भावित गोयल ने 99.82, श्रीयांसी चौधरी ने 99.65 परसेंटाइल हासिल किए. हेमन्त कुमार गट्टानी ने 99.57, माधवन सैनी ने 99.30, आयुष डांगा ने 99.17, आयुष जांगिड़ ने 99.12, गिरिराज लखानी ने 99.04 परसेंटाइल हासिल किए. भावित गोयल और गिरिराज लखानी ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं.
.
Tags: Jodhpur News, Local18
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 20:56 IST