JEE Mains Result 2025: जेईई रिजल्ट में लड़कों का जलवा, 24 टॉपर्स में 22 लड़के

Last Updated:April 19, 2025, 08:14 IST
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन परीक्षा में 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया, जिनमें 22 लड़के और 2 लड़कियां हैं. 2024 में 56 और 2023 में 43 स्टूडेंट्स ने 100 स्कोर किया था.
JEE Mains Result, JEE Advance, JEE Exam: जेईई मेन रिजल्ट जारी.
हाइलाइट्स
जेईई मेन 2025 में 24 टॉपर्स में 22 लड़के हैं.100 परसेंटाइल स्कोर करने वाले में 2 लड़कियां हैं.जेईई एडवांस्ड के लिए 2,50,236 अभ्यर्थी क्वालिफाई.
JEE Mains Result 2025: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं. इस परीक्षा में देशभर के 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस परीक्षा में 24 टॉपर्स में 22 लड़के और 2 लड़कियों के नाम शामिल हैं.अक्सर यह देखा जाता है कि परीक्षा के नतीजों में लड़कियां आगे रहती हैं, लेकिन इस बार टॉपर्स लिस्ट में 22 लड़के शामिल हैं. 2024 में 100 स्कोर करने वाले 56 कैंडिडेट्स थे. वहीं 2023 में 43 स्टूडेंटस ने 100 स्कोर हासिल किया था. 2022 में 24 कैंडिडेट्स को 100 एनटीए स्कोर मिला था. 24 टॉपरों में पश्चिम बंगाल से दो उम्मीदवार हैं, वहीं राजस्थान से सात हैं.इसी तरह तेलंगाना से तीन, महाराष्ट्र से तीन, उत्तर प्रदेश से तीन, आंध्र प्रदेश से एक, दिल्ली से दो, कर्नाटक से एक और गुजरात से दो टॉपर शामिल हैं.
JEE Mains Result 2025 Cutoff: सामान्य श्रेणी के 21 स्टूडेंट जेईई मेन परीक्षा में जनरल कैटेगरी के 21 स्टूडेंटस ने 100 परसेंटाइल एनटीए स्कोर हासिल किए हैं. इस बार जनरल का कटऑफ 93.10 रहा.इसी तरह ईडब्ल्यूएस का 80.38 रहा.ओबीसी का कटऑफ 79.43 और एससी का कटऑफ 61.15 रहा. एसटी का कटऑफ 47.90 रहा.
ढाई लाख से अधिक क्वालिफाई जेईई मेन परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इस बार जेईई एडवांस्ड के लिए 250236 अभ्यर्थी रेस में हैं. जेईई मेन की परीक्षा के दूसरे सेशन में कुल 9,92,350 उम्मीदवार शामिल हुए थे.इसमें 6,81,871 महिला अभ्यर्थी और 3,10,479 पुरुष शामिल थे.
First Published :
April 19, 2025, 08:14 IST
homecareer
JEE रिजल्ट में लड़कों का जलवा, 24 टॉपर्स में 22 लड़के



