राजस्थान का IPL! कलबी प्रीमियर लीग ने जीता लोगों का दिल, इस टीम के सिर सजा जीत का सेहरा

Last Updated:April 15, 2025, 10:52 IST
Pali Kalbi Premier League: पाली में कलबी प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर हुआ, जिसमें आंजणा स्टार्स ने आहोर फाइटर को 5 विकेट से हराया. भरत चौधरी मैन ऑफ द मैच बने. पाली वासियों ने इस आयोजन का खूब आनंद लिय…और पढ़ेंX
कलबी क्रिकेट प्रतियोगिता
हाइलाइट्स
पाली में कलबी प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर हुआ.आंजणा स्टार्स ने आहोर फाइटर को 5 विकेट से हराया.भरत चौधरी मैन ऑफ द मैच बने.
पाली. एक बार इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह गए होंगे कि कही यह आईपीएल तो नहीं चल रहा है.आपको बता दें कि यह आईपीएल नहीं मगर आईपीएल से कम भी नहीं है. पाली शहर में हूबहू आईपीएल की तर्ज पर वैसे ही कॉमेंट्री, डिस्प्ले और उसी अनुरूप पूरे प्रदर्शन के साथ कलबी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. पाली शहर वासियों और खासकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी खास रहा.
पाली का बांगड स्कूल ग्राउंड पूरी तरह से शाम के वक्त जहां दूधिया रोशनी से नहाया हुआ नजर आया तो वहीं कलली प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें आंजणा स्टार्स की टीम ने आहोर फाइटर को 5 विकेट से हराकर फाइनल मैच की ट्रॉफी जीती. भरत चौधरी मैन ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने फाइनल मैच में अपनी टीम के लिए ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट लेने के लिए साथ 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इस मैच में पाली के क्रिकेट प्रेमियों को खूब मनोरंजन देने का काम किया.
विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानितआंजणा स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. आहोर फाइटर की टीम ने आंजणा स्टार्स की घातक गेंदबाजी पर घुटने टेक दिए और 10 ओवर में 62 रनों पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य की पीछा करने उतरी आंजणा स्टार्स की टीम ने 5 विकेट खोकर 8.4 ओवर में 68 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. मैन ऑफ द मैच भरत चौधरी ने 35 रन बनाए और 2 विकेट लिए. विजेता टीम आंजणा स्टार्स को ट्रॉफी देकर अतिथियों ने सम्मानित किया.
फाइनल में दिखा गजब का उत्साहफाइनल मैच के दौरान खेल प्रेमियों से लेकर क्रिकेटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिला. मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शिकारपुरा आश्रम संत दयाराम महाराज, प्रधान मोहिनी देवी-पुखराज पटेल, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, भंवर चौधरी, बीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन, अशोक पटेल, नरेश ओझा सहित कई लोग मौजूद रहे. जिन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस आयोजन को सफल बनाने में मांगीलाल पटेल, गणपत पटेल, बिन चौधरी , हेमंत पटेल, प्रशांत पटेल, राज चौधरी, महेंद्र पटेल, नितेश पटेल, त्रिलोक चौधरी, गेनाराम पटेल, रवि, दीपक, प्रकाश पटेल, किशन पटेल आदि जुटे रहे.
पाली के लोग काफी उत्साहितआईपीएल की तर्ज पर आयोजित हुए इस क्रिकेट मैच आईपीएल से कम नहीं था. राजस्थान में शायद पहली बार इस तरह का अनोखा प्रयोग किया गया जिसमें बकायादा आईपीएल की तरह ही कमेंट्री करने के साथ ही इसका बकायादा लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया, जिससे सभी अपने घर बैठकर भी इस क्रिकेट मैच को देख पाए. क्रिकेट मैच के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग में बकायदा ऐसा ही लगा कि आईपीएल ही चल रहा है. पूरे मैदान में डिस्प्ले के जरिए स्कॉर इत्यादि से लेकर तमाम व आईपीएल की तरह ही क्रिकेट को प्रदर्शित करने का काम किया गया जो पाली वालों के लिए काफी उत्साहित करने वाला था.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 10:52 IST
homecricket
राजस्थान का IPL! कलबी प्रीमियर लीग ने जीता लोगों का दिल, इस टीम ने किया कब्जा