Rajasthan
Jeeto Connect 2023 will start from October 6 | जीतो कनेक्ट 2023 होगा 6 अक्टूबर से शुरू, बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोनू निगम, विद्या बालन और सुनिधि चौहान करेंगे परफॉर्म
जेईसीसी में 6 अक्टूबर से जीतो कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जयपुर। जेईसीसी में 6 अक्टूबर से जीतो कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्जेनाइजेशनल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ज्ञानवर्धक इंटरेक्टिव सेशन, 700 बूथों के साथ एक्सक्लूजिव ग्रैंड बाजार और एंटरटेनिंग म्यूजिकल नाइट के साथ राज्य और देश के कई नामी चेहरें एक ही मंच पर नजर आएंगे। 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में गुरुवार को बाईस गोदाम स्थित होटल हॉलिडे इन में पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया।