जेमिमा रोड्रिग्स ने SF में शतक तो ठोका, लेकिन नहीं मनाया जश्न, ऑस्ट्रेलिया को हराने का बनाए बैठी है लक्ष्य

Last Updated:October 30, 2025, 22:24 IST
Jemimah Rodrigues Century: जेमिमा रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल मैच के हाई-वोल्टेज ड्रामे में एंटरटेनमेंट का जमकर तड़का लगाया. 339 रनों के लक्ष्य के दौरान उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ बड़ी साझेदारी बनाई और अपनी सेंचुरी पूरी की.
जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी की.
नई दिल्ली. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे वूमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में जेमिमा रोड्रिक्स ने शतक ठोक टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. उन्होंने अपनी 115वीं गेंद पर शतक पूरा किया. खासबात यह है कि जेमिमा ने शतक पूरा करने के बाद बल्ला उठाकर जश्न नहीं मनाया. 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उन्हें पता है कि मंजिल अभी भी दूर है. यही वजह है कि उन्होंने शतक का जश्न नहीं बनाया और अपने काम पर लग गई.
जेमिमा को मिला जीवनदान82 रन के स्कोर पर जेमिका को एक जीवनदान भी मिला. बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जेमिमा का बैट का भारी किनारा लगा और बॉल हवा में काफी ऊपर चली गई. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और विकेटकीपर एलिसा हीली बॉल के नीचे थी, लेकिन गेंद हाथ से छिटक गई. जेमिका ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और अपना शतक पूरा किया.
जेमिमा ने टीम को संकट से निकालाभारत ने 59 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जेमिमा ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई. इस हाई-प्रेशर मैच में दोनों ही बल्लेबाज काफी संयम से रन बनाती हुई नजर आई. दोनों ने साथ मिलकर 167 से ज्यादा रनों की साझेदारी बनाई. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के बॉलर्स उनका विकेट निकालने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 30, 2025, 22:15 IST
homecricket
जेमिमा ने शतक लगाकर नहीं मनाया जश्न, AUS को हराने का बनाए बैठी हैं लक्ष्य



