Entertainment

Jennifer Lopez के साथ ‘लवस्टोरी’ में नजर आएंगे सद्गुरु जग्गी वासुदेव, ट्रेलर में भारतीय फैन्स के लिए है सरप्राइज

मुंबई. सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) को आपने तमाम बॉलीवुड सितारों के साथ इंटरव्यू करते देखा होगा. लेकिन अब जग्गी वासुदेव हॉलीवुड सुपरस्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की फिल्म ‘दिस इज मी नॉव: अ लवस्टोरी’ (This Is Me Now: A Love Story) में नजर आने वाले हैं. जेनिफर लोपेज ने अपनी फिल्म का ट्रेलर जारी किया है.

इस ट्रेलर के बाद स्टारकास्ट में सद्गुरु जग्गी वासुदेव का भी नाम है. ये फिल्म 16 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. जेनिफर लोपेज ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक भावुक नोट लिखा है. जिसमें जेनिफर लोपेज लिखती हैं, ‘मैंने इससे पहले कभी भी इतना नर्वस, एक्साइटेड और डरा हुआ महसूस नहीं किया है. ये फिल्म की एक बेहतरीन और यादगार यात्रा रही है. मेरी फिल्म दिस इज मी नॉव अब 16 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. ये प्रोजेक्ट अब तक का सबसे पर्सनल रहा है. इसका ट्रेलर आप देखिए और लुत्फ उठाइये.’

फिल्म की कास्ट के साथ दिखा सद्गुरु का नाम
जेनिफर लोपेज की इस फिल्म की कास्ट में हॉलीवुड सितारों के नाम नजर आए. इसके साथ ही भारतीय फैन्स के लिए भी इसमें एक सरप्राइज छिपा हुआ है. इस फिल्म में सद्गुरु जग्गी वासुदेव का भी नाम स्टारकास्ट में नजर आ रहा है. इससे ये साबित होता है कि इस फिल्म में जग्गी वासुदेव भी नजर आने वाले हैं.



इसके साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट में ‘बेन अफ्लेक’ (Ben Affleck), ‘ट्रेवर नोआह’ (Trevor Noah), ‘सोफिया वेरगारा’ (Sofia Vergara), ‘कीकी पाल्मर’ (Keke Palmer), ‘नील दी ग्रेस टाइसन’ (Neil deGrasse Tyson) और ‘पोस्ट मलोनी'(Post Malone) नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हालांकि ट्रेलर में सद्गुरु नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म में भारतीय फैन्स के लिए भी कुछ अहम सरप्राइज देखने को मिलने वाला है.

मायथोलॉजिकल स्टोरीटेलिंग और पर्सनल हीलिंग पर बेस्ड होगी कहानी
बता दें कि फिल्म की कहानी मायथोलॉजिकल स्टोरीटेलिंग और पर्सनल हीलिंग पर बेस्ड होगी. ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म 2 लोगों के प्यार की कहानी है. जिनका दिल टूटने के बाद दुनिया बिखर जाती है. इसके बाद दोनों दोनों लीड सितारे इस ब्रेकअप से उबरने के लिए पर्सनल हीलिंग का सहारा लेते हैं. ये एक अलग तरह की कहानी होने वाली है. फिल्म को लेकर भारतीय फैन्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फिल्म में जग्गी वासुदेव को देखना भी एक सरप्राइज जैसा ही है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj