जेठानी चुपके-चुपके प्रेमी संग कर रही थी रासलीला, देवरानी को लग गई भनक, फिर जो हुआ उससे कांप उठा पूरा बीकानेर

Last Updated:March 17, 2025, 07:10 IST
Bikaner News : बीकानेर पुलिस ने शहर में बीते 7 मार्च को हुए मनीषा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. यह हत्या अवैध प्रेम संबंधों को छिपाने के लिए की गई थी. हत्या की साजिश मनीषा की जेठानी ने अपने प्रेमी गोपाल के सा…और पढ़ें
बीकानेर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी गोपाल.
हाइलाइट्स
बीकानेर में मनीषा हत्याकांड का खुलासा हुआ.जेठानी सुमन और प्रेमी गोपाल ने मिलकर की हत्या.हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई.
बीकानेर. बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में हुए मनीषा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की इस वारदात को अंजाम अवैध संबंधों को छिपाने के लिए दिया गया था. मनीषा की हत्या उसकी जेठानी और चचेरी बहन सुमन ने अपने प्रेमी गोपाल के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की प्रेमिका को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घटनास्थल से जुटाए साक्ष्यों के आधार पर पता लगा कि गोपाल ने मनीषा के सिर पर हथौड़े से तीन वार किए थे. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी. फिर उसे जला दिया गया.
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने केस का खुलासा करते हुए बताया कि एकता नगर में बीते 7 मार्च को एक महिला का अधजला शव मिला था. बाद में उस शव की शिनाख्त मनीषा के रूप में हुई थी. पुलिस को प्रथम दृष्टया ही शव को देखने के बाद हत्या किए जाने की आशंका हो गई थी. उसके बाद पुलिस ने विभिन्न एंगल से केस की जांच शुरू की. पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़ी तो मनीषा की जेठानी सुमन और उसका प्रेमी शक के दायरे में आ गए थे.
आरोपियों के एक साल से थे अवैध संबंधसागर के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी गोपाल चूरू के बीदासर का रहने वाला है. उसके मनीषा की की जेठानी और चचेरी बहन सुमन से एक साल से अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी मनीषा को हुई तो उसने विरोध किया. सुमन को डर था कि मनीषा यह बात परिवार वालों को न बता दे. इसलिए सुमन ने गोपाल के साथ मिलकर मनीषा की हत्या का प्लान बनाया. उसके बाद 7 मार्च को सुबह करीब 11 बजे इस घटना को अंजाम दे दिया.
हत्या को अंजाम देने के लिए कई वेब सीरिज और क्राइम एपिसोड देखेसागर के मुताबिक मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था. उसमें 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल किए गए थे. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी गोपाल ने हत्या को अंजाम देने के लिए कई वेब सीरिज और क्राइम एपिसोड देखे. आरोपी गोपाल को उसकी प्रेमिका सुमन ने मनीषा के घर की सारी जानकारियां उपलब्ध करवाई गई. मनीषा कब-कब घर अकेली रहती है और क्या करती है.
सिर पर हथौड़े से वारकर करके की हत्याहत्या करने से दो दिन पहले भी आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ मनीषा के घर पर गया था और पूरी रेकी की. उसके बाद 7 मार्च को आरोपी मनीषा के घर पहुंचा और उसको विश्वास में लिया. कॉलोनी में कोई काम से आने का बहाना बनाकर उसने मनीषा के घर पर बैठकर चाय पी. बाद में धोखे से उसके सिर पर हथौड़े से वारकर उसकी हत्या कर दी.
दोनों आरोपी बेहद शातिर हैंआरोपी और उसकी प्रेमिका इतने शातिर है कि उन्होंने हत्या के सबूत मिटाने के लिए मनीषा के शव को जला दिया. मनीषा के परिजनों की ओर से इस मामले में दिए गए धरने में भी आरोपी पहुंचा था. वहीं हिरासत में ली गई सुमन मनीषा के अंतिम संस्कार की रस्मों में शामिल हुई थी. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 07:10 IST
homerajasthan
जेठानी चुपके-चुपके प्रेमी संग कर रही थी रासलीला, देवरानी को लग गई भनक, फिर…